जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलेात के बड़े भाई के घर बुधवार को ईडी ने छापा मारा. जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम की छापेमारी को जोधपुर के कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की बदले की कार्रवाई बताया. साथ ही आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है, इसलिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है.
जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत के बडे़ भाई पर कार्रवाई भाजपा बदले की भावना से कर रही है. सोलंकी ने कहा कि इससे पहले जयपुर में धमेंद्र राठौड़ पर ऐसी ही कार्रवाई की गई थी. गत भाजपा सरकार ने मेरे ऊपर भी कार्रवाई की थी, मैं इसका जीता जागता सबूत हूं. सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इनके मुकाबले में डट कर खडे़ हैं और सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ हैं.
केंद्र सरकार गहलोत की ओर से चुनौती दिए जाने से बौखलाई हुई है. जिसके चलते इस तरह की कार्रवाई हो रही है. इसी तरह से संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा ने भी इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में सत्य और अहंकार की लड़ाई चल रही है. इसमें गहलोत सरकार मजबूती से जनसेवा के लिए कृतसंकल्प होकर कार्यरत है, लेकिन भाजपा सत्ता का खेल खेल रही है.
पढ़ेंः राजस्थान : CM गहलोत के बड़े भाई के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार बोराणा ने बताया कि केंद्र सरकार सीएम के नजदीकी लोगों और परिजनों पर छापेमारी कर उन्हें डराने और सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. इससे पहले जयपुर में मुख्यमंत्री के नजदीकी माने जाने वाले नेता धमेंद्र राठौड़ और वैभव गहलोत के करीबी राजीव अरोड़ा के कार्यालयों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली थी.