ETV Bharat / city

नागपुर में बस जलाने को लेकर खाचरियावास बोले- कोई हमारे शर्ट में आग लगाएगा तो हम क्या करेंगे...गुस्सा ऐसे ही निकलता है - Congress Silent Satyagraha

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनियां गांधी को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए (ED Questioned Sonia Gandhi) बुलाए जाने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन किया. वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी में आग लगा दी, जिससे आंदोलन हिंसक हो गया. इस मामले में खाचरियावास ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर कोई हमारे शर्ट पर आग लगाएगा तो हम क्या करेंगे?.

Khachariyawas Controversial Statement
खाचरियावास का विवादित बयान
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 9:33 PM IST

जयपुर. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में मंगलवार को जयपुर में यह सत्याग्रह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी में आग लगा दी, जिसके चलते आंदोलन हिंसक हो गया. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारियां की हैं. आंदोलन के हिंसक होने पर राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विवादित बयान देते हुए कहा कि यह तो जांच के बाद ही साफ होगा की आग किसने लगाई. लेकिन अगर कोई हमारे शर्ट पर आग लगाएगा, तो हम क्या करेंगे?.

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि पब्लिक का गुस्सा इसी तरह से निकलता है. लेकिन किसी ने भी पब्लिक को परेशान नहीं किया है. वह कार्यकर्ता हमारे थे या नहीं (Khachariyawas Controversial Statement) यह भी वक्त बताएगा. लेकिन भाजपा ने महाराष्ट्र में जो हजारों करोड़ खर्च कर सरकार गिराने का पाप किया है, उसका जवाब तो महाराष्ट्र की जनता भी देगी.

किसने क्या कहा, सुनिए...

मंत्रियों-विधायकों और कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्चः राहुल गांधी को हिरासत में लेने पर कांग्रेसी आक्रोश में हैं. आज सुबह सत्याग्रह करने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने आज शाम पैदल मार्च निकाला. राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने की खबर आने पर पीसीसी में आपात बैठक बुलाई गई. जिसमें पैदल मार्च निकालने का फैसला लिया गया. पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में हुए (Congress Protest in Jaipur)
इस पैदल मार्च में जयपुर में मौजूद सभी मंत्री-विधायकों के साथ ही पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से लेकर शहीद स्मारक तक यह पैदल मार्च निकाला गया. शहीद स्मारक पर पहुंच कर कैंडल जलाकर कांग्रेसियों ने अपना विरोध जाहिर किया. पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि जब तक केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियां जारी रहेंगी, तब तक कांग्रेसियों का संघर्ष भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने स्वाधीनता सेनानियों पर जुल्म किया उसी तरह का अत्याचार मोदी सरकार विपक्ष के लोगों और सोनिया गांधी-राहुल गांधी के साथ कर रही है.

पढ़ें : कांग्रेस का मौन सत्याग्रहः डोटासरा ने कहा- दिल्ली में हो रही ईडी की कार्रवाई राजस्थान में भी होने की है आशंका...संघर्ष के लिए तैयार रहें

उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार के कैबिनेट मंत्री ही कह रहे हैं कि सत्ता के लालची लोग (National Herald Case) राजनीति में आ गए हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी खुद के लिए नहीं बल्कि देश के लिए लड़ रहे थे. राहुल गांधी को गिरफ्तार कर ये लोगों को डराना चाहते हैं. लेकिन भाजपा जिस भाषा में लड़ना चाहेगी, उसमें कांग्रेस लड़ेगी. ये हिन्दुस्तान को श्रीलंका बनाना चाहते हैं. जनता इनको छोड़ेगी नहीं. उधर महाराष्ट्र में दो बसें फूंक दिए जाने को मंत्री प्रताप सिंह ने जनता की प्रतिक्रिया बताया.

जयपुर. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में मंगलवार को जयपुर में यह सत्याग्रह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी में आग लगा दी, जिसके चलते आंदोलन हिंसक हो गया. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारियां की हैं. आंदोलन के हिंसक होने पर राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विवादित बयान देते हुए कहा कि यह तो जांच के बाद ही साफ होगा की आग किसने लगाई. लेकिन अगर कोई हमारे शर्ट पर आग लगाएगा, तो हम क्या करेंगे?.

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि पब्लिक का गुस्सा इसी तरह से निकलता है. लेकिन किसी ने भी पब्लिक को परेशान नहीं किया है. वह कार्यकर्ता हमारे थे या नहीं (Khachariyawas Controversial Statement) यह भी वक्त बताएगा. लेकिन भाजपा ने महाराष्ट्र में जो हजारों करोड़ खर्च कर सरकार गिराने का पाप किया है, उसका जवाब तो महाराष्ट्र की जनता भी देगी.

किसने क्या कहा, सुनिए...

मंत्रियों-विधायकों और कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्चः राहुल गांधी को हिरासत में लेने पर कांग्रेसी आक्रोश में हैं. आज सुबह सत्याग्रह करने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने आज शाम पैदल मार्च निकाला. राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने की खबर आने पर पीसीसी में आपात बैठक बुलाई गई. जिसमें पैदल मार्च निकालने का फैसला लिया गया. पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में हुए (Congress Protest in Jaipur)
इस पैदल मार्च में जयपुर में मौजूद सभी मंत्री-विधायकों के साथ ही पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से लेकर शहीद स्मारक तक यह पैदल मार्च निकाला गया. शहीद स्मारक पर पहुंच कर कैंडल जलाकर कांग्रेसियों ने अपना विरोध जाहिर किया. पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि जब तक केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियां जारी रहेंगी, तब तक कांग्रेसियों का संघर्ष भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने स्वाधीनता सेनानियों पर जुल्म किया उसी तरह का अत्याचार मोदी सरकार विपक्ष के लोगों और सोनिया गांधी-राहुल गांधी के साथ कर रही है.

पढ़ें : कांग्रेस का मौन सत्याग्रहः डोटासरा ने कहा- दिल्ली में हो रही ईडी की कार्रवाई राजस्थान में भी होने की है आशंका...संघर्ष के लिए तैयार रहें

उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार के कैबिनेट मंत्री ही कह रहे हैं कि सत्ता के लालची लोग (National Herald Case) राजनीति में आ गए हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी खुद के लिए नहीं बल्कि देश के लिए लड़ रहे थे. राहुल गांधी को गिरफ्तार कर ये लोगों को डराना चाहते हैं. लेकिन भाजपा जिस भाषा में लड़ना चाहेगी, उसमें कांग्रेस लड़ेगी. ये हिन्दुस्तान को श्रीलंका बनाना चाहते हैं. जनता इनको छोड़ेगी नहीं. उधर महाराष्ट्र में दो बसें फूंक दिए जाने को मंत्री प्रताप सिंह ने जनता की प्रतिक्रिया बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.