जयपुर. राजधानी जयपुर समेत एनसीआर से जुड़े प्रदेश के कई हिस्सों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात को करीब 10:38 पर यह झटके महसूस किए गए. तेज झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकले. जानकारी के अनुसार तजाकिस्तान झिंनझांग बॉर्डर पर 6.2 रेक्टर स्केल की तीव्रता से यह भूकंप आया था. जिसकी जमीन में गहराई करीब 93 किलोमीटर बताई गई है.
अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पाकिस्तान की सरहद से जुड़े राजस्थान के श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राजस्थान से जुड़े नजदीकी राज्य पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस होने की खबर है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद राजधानी में एकाएक लोग घरों से बाहर आ गए. कुछ लोगों ने बताया कि घरों में पंखों और खिड़कियों पर हल्की हरकत महसूस हुई. जिसके बाद वे घरों के बाहर आ गए और उन्होंने रिश्तेदारों को फोन करके खैर खबर पूछी.
पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.2
बता दें कि ये काफी तेज भूकंप था, क्योंकि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है. बताया गया है कि तजाकिस्तान में इस भूकंप का केंद्र था. इसका असर पाकिस्तान और भारत के कई शहरों में देखा गया. भारत में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और जम्मू में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए.