ETV Bharat / city

लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन लोगों में रही गफलत, कंटेनमेंट जोन में भी खरीदारी करने निकले बाहर

सरकार ने लॉकडाउन 3.0 में कई इलाकों को छूट दी है. वहीं कई एरिया को कंटेनमेंट जोन में बांटा गया है लेकिन जयपुर में जानकारी के अभाव में लोग कंटेनमेंट एरिया में भी खरीदारी के लिए बाहर निकल गए.

लॉकडाउन 3.0, containmen area in Jaipur
लॉकडाउन 3.0 में कंफ्यूज्ड दिखें लोग
author img

By

Published : May 4, 2020, 7:23 PM IST

जयपुर. सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान कुछ इलाकों में बहुत सी गतिविधियों में छूट देकर लोगों में उम्मीद जगा दी. राजधानी को भी रेड जोन, ऑरेंज और ग्रीन जोन के अलावा कंटेनमेंट जोन में बांटा लेकिन किस एरिया को पाबंद किया है, और किस एरिया में छूट दी गई है, इसकी जानकारी नहीं होने से लोग कंटेनमेंट एरिया में भी खरीदारी करने बाहर निकल पड़े.

लॉकडाउन 3.0 में कंफ्यूज्ड दिखे लोग

केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को लॉकडाउन में छूट को सीमित करने का अधिकार दिया गया है. कोरोना मरीजों की संख्या सीमित करने में लोगों की दूसरी समस्याओं को उपेक्षित कर रही राज्य सरकारें इन छूट में से कई पर अपनी ओर से पाबंदी भी लगा रखी है. रेड और ऑरेंज जोन के वो मोहल्ले या क्षेत्र जिनमें कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ऐसे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिसमें अभी भी कोई छूट नहीं दी गई है. हालांकि, राजधानी में प्रशासन के द्वारा ऐसे क्षेत्रों की विस्तार से जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. किन-किन एरिया को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. ऐसे में लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन लोगों में भी गफलत रही. चूंकि, जयपुर रेड जोन में शामिल है. ऐसे में लोगों को अंदाजा था कि यहां आवश्यक वस्तुओं को दुकाने ही खुलेंगी. साथ ही कॉलोनी की दुकानें कोई भी सामान बेच सकेंगी.

यह भी पढ़ें. जयपुर: सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करना पड़ा भारी, फिर से बंद कर दिए गए शराब के ठेके

यही वजह रही कि लोग इलेक्ट्रिक सामान और मोबाइल ठीक कराने के लिए भी घरों से बाहर निकल पड़े. जयपुर के कंटेनमेंट एरिया में शामिल कंवर नगर और जोरावर सिंह गेट के नजदीकी बाजारों में यही हालात देखने को मिले. यहां बाजार जरूर बंद थे लेकिन लोगों को अधूरी जानकारी होने के चलते वो घरों से बाहर निकल आए. आखिर में बाजार बंद देख मायूस लौटे. जिला प्रशासन की परमिशन लेकर इक्का-दुक्का किराना स्टोर और आवश्यक सेवाओं में शामिल मेडिकल स्टोर जरूर खुले मिले.

यह भी पढ़ें. जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के चलते नहीं खुल सकी शराब की काफी दुकानें

आपको बता दें कि गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार आवासीय क्षेत्रों में दुकानें खोलने की छूट दे दी गई है. यहां आने-जाने के लिए पास की भी जरूरत नहीं है लेकिन कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में पहले जैसे ही प्रतिबंध जारी रहेंगे. जानकारी के अनुसार कंटेंटमेंट जोन के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अपने स्तर से इस रोक को बढ़ाने की पावर भी दी है.

जयपुर. सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान कुछ इलाकों में बहुत सी गतिविधियों में छूट देकर लोगों में उम्मीद जगा दी. राजधानी को भी रेड जोन, ऑरेंज और ग्रीन जोन के अलावा कंटेनमेंट जोन में बांटा लेकिन किस एरिया को पाबंद किया है, और किस एरिया में छूट दी गई है, इसकी जानकारी नहीं होने से लोग कंटेनमेंट एरिया में भी खरीदारी करने बाहर निकल पड़े.

लॉकडाउन 3.0 में कंफ्यूज्ड दिखे लोग

केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को लॉकडाउन में छूट को सीमित करने का अधिकार दिया गया है. कोरोना मरीजों की संख्या सीमित करने में लोगों की दूसरी समस्याओं को उपेक्षित कर रही राज्य सरकारें इन छूट में से कई पर अपनी ओर से पाबंदी भी लगा रखी है. रेड और ऑरेंज जोन के वो मोहल्ले या क्षेत्र जिनमें कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ऐसे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिसमें अभी भी कोई छूट नहीं दी गई है. हालांकि, राजधानी में प्रशासन के द्वारा ऐसे क्षेत्रों की विस्तार से जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. किन-किन एरिया को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. ऐसे में लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन लोगों में भी गफलत रही. चूंकि, जयपुर रेड जोन में शामिल है. ऐसे में लोगों को अंदाजा था कि यहां आवश्यक वस्तुओं को दुकाने ही खुलेंगी. साथ ही कॉलोनी की दुकानें कोई भी सामान बेच सकेंगी.

यह भी पढ़ें. जयपुर: सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करना पड़ा भारी, फिर से बंद कर दिए गए शराब के ठेके

यही वजह रही कि लोग इलेक्ट्रिक सामान और मोबाइल ठीक कराने के लिए भी घरों से बाहर निकल पड़े. जयपुर के कंटेनमेंट एरिया में शामिल कंवर नगर और जोरावर सिंह गेट के नजदीकी बाजारों में यही हालात देखने को मिले. यहां बाजार जरूर बंद थे लेकिन लोगों को अधूरी जानकारी होने के चलते वो घरों से बाहर निकल आए. आखिर में बाजार बंद देख मायूस लौटे. जिला प्रशासन की परमिशन लेकर इक्का-दुक्का किराना स्टोर और आवश्यक सेवाओं में शामिल मेडिकल स्टोर जरूर खुले मिले.

यह भी पढ़ें. जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के चलते नहीं खुल सकी शराब की काफी दुकानें

आपको बता दें कि गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार आवासीय क्षेत्रों में दुकानें खोलने की छूट दे दी गई है. यहां आने-जाने के लिए पास की भी जरूरत नहीं है लेकिन कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में पहले जैसे ही प्रतिबंध जारी रहेंगे. जानकारी के अनुसार कंटेंटमेंट जोन के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अपने स्तर से इस रोक को बढ़ाने की पावर भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.