जयपुर. शहर के कालवाड़ थाना इलाके में भंभोरी गांव में दवा व्यापारी पवन शर्मा ने आत्महत्या (jaipur drug dealer suicide case) कर ली. पवन ने 11 लोगों को पैसा उधार दिया हुआ था. पवन को ये कर्जदार पैसा वापस नहीं लौटा रहे थे, सख्ती करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इससे आहत होकर व्यापारी ने विषाक्त खाकर जान दे दी.
पवन के रिश्तेदार मधुसूदन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में इस बात का जिक्र है कि पवन की प्रतापपुरा में दवा की दुकान है. जहां गांव के ही कुछ लोगों को जान पहचान होने के चलते उसने तकरीबन 56 लाख रुपए उधार दिए थे. पवन से रुपए उधार लेने वाले लोगों में उसके कुछ परिचित भी शामिल हैं, जिसके चलते पवन ने खुद कर्ज लेकर 11 लोगों को पैसा उधार दिया था.
जब पवन ने लोगों से रुपए वापस मांगे तो पहले तो सब ने आनाकानी की, बाद में राशि लौटाने से मना कर दिया. इसके साथ ही पवन को जान से मारने की धमकियां भी देने लगे. पवन ने भी कर्ज लेकर 11 लोगों को राशि उधार दी थी, इसके चलते उसे कर्ज चुकाने के लिए अपना प्लॉट तक बेचना पड़ा. प्लॉट बेचने के बाद जब पवन ने लोगों से फिर संपर्क कर उसे उसके रुपए चुकाने के लिए कहा तो सभी लोगों ने पवन को दोबारा फोन करने पर जान से मारने की धमकी दी.
इससे आहत होकर पवन ने विषाक्त का सेवन कर लिया और एक सुसाइड नोट लेकर कालवाड़ थाने (jaipur kalwar police station suicide case) पहुंच गया. थाने पहुंचकर पवन ने पुलिस को आपबीती बताई और अचेत (drug dealer suicide in police station jaipur) हो गया. पुलिस तुरंत पवन को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची जहां इलाज के दौरान 5 जनवरी को उसकी मौत हो गई.
फिलहाल पुलिस ने पवन के सुसाइड नोट (jaipur drug dealer suicide case) और मोबाइल पर बनाए एक वीडियो के आधार पर मुकेश मीणा, नानू निठारवाल, किशोर मीणा, रामनिवास शर्मा, कैलाश शर्मा, प्रह्लाद शर्मा, सुरेश भुखर, रमेश यादव, रामस्वरूप यादव, मोहन भधाला और रामनिवास प्रजापत के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.