ETV Bharat / city

जोधपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, आग लगने से जिंदा जला चालक

जोधपुर में सड़क हादसे के बाद आग लगने से ट्रैक्टर चालक के जिंदा जलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी. इसके बाद ट्रैक्टर पलट गया और फिर आग लगने से चालक के जिंदा जल गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Jodhpur News, driver burnt alive, ट्रैक्टर चालक
जोधपुर में ट्रैक्टर चालक जिंदा जला
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:28 AM IST

जोधपुर. जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलटने और फिर आग लगने से चालक के जिंदा जलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शहर के नजदीकी ग्राम भांडू फ़ीच रोड पर गुरुवार रात 9 बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर से जुड़ा टैंकर भी पलट गया. अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को इतनी जोर से टक्कर मारी थी कि ट्रैक्टर और टैंकर अलग-अलग हो गए. इस टक्कर से चालक राजूराम उछलकर रोड से नीचे की तरफ गिर गया और उसके ऊपर ट्रैक्टर भी आकर गिर गया. इसके चलते वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया. रात का समय होने से इस घटना का किसी को पता नहीं चला.

जोधपुर में ट्रैक्टर चालक जिंदा जला

पढ़ें: रिश्तों का कत्लः जमीन के लिए बड़े भाई की सुपारी देकर करवाई थी हत्या, छोटे भाई समेत 3 गिरफ्तार

इसके बाद बोरानाडा पुलिस थाने के थाना अधिकारी किशनलाल ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि हादसे के कुछ देर बाद ट्रैक्टर की टंकी लीक हो गई थी और इससे डीजल फैल गया था. इस दौरान ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग लगने से ही आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी हुई. लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग की चपेट में आज जाने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. वहीं, ट्रेक्टर काफी देर तक जलता रहा.

पढ़ें: कोटा: इटावा में ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक युवक की मौत 2 घायल

हादसे के बाद बोरोनाडा फायर स्टेशन से दमकल बुलवाकर आग बुझाई गई. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान झंवर थाना क्षेत्र के जोलियाली ग्राम निवासी राजूराम विश्नोई (उम्र- 55 साल) के रूप में हुई है. उसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है और शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

जोधपुर. जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलटने और फिर आग लगने से चालक के जिंदा जलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शहर के नजदीकी ग्राम भांडू फ़ीच रोड पर गुरुवार रात 9 बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर से जुड़ा टैंकर भी पलट गया. अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को इतनी जोर से टक्कर मारी थी कि ट्रैक्टर और टैंकर अलग-अलग हो गए. इस टक्कर से चालक राजूराम उछलकर रोड से नीचे की तरफ गिर गया और उसके ऊपर ट्रैक्टर भी आकर गिर गया. इसके चलते वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया. रात का समय होने से इस घटना का किसी को पता नहीं चला.

जोधपुर में ट्रैक्टर चालक जिंदा जला

पढ़ें: रिश्तों का कत्लः जमीन के लिए बड़े भाई की सुपारी देकर करवाई थी हत्या, छोटे भाई समेत 3 गिरफ्तार

इसके बाद बोरानाडा पुलिस थाने के थाना अधिकारी किशनलाल ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि हादसे के कुछ देर बाद ट्रैक्टर की टंकी लीक हो गई थी और इससे डीजल फैल गया था. इस दौरान ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग लगने से ही आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी हुई. लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग की चपेट में आज जाने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. वहीं, ट्रेक्टर काफी देर तक जलता रहा.

पढ़ें: कोटा: इटावा में ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक युवक की मौत 2 घायल

हादसे के बाद बोरोनाडा फायर स्टेशन से दमकल बुलवाकर आग बुझाई गई. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान झंवर थाना क्षेत्र के जोलियाली ग्राम निवासी राजूराम विश्नोई (उम्र- 55 साल) के रूप में हुई है. उसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है और शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.