जयपुर. बीसलपुर परियोजना के तहत बालावाला पंपिंग स्टेशन पर 132केवी जीएसएस पर मैन बसवार प्रणाली एवं अन्य उपकरणों के सालाना रखरखाव के लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी. इसके कारण सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बीसलपुर परियोजना के अंतर्गत तीनों फीडर (सेंट्रल, वेस्टर्न एवं खो नागोरियान) बंद रहेंगे. इसके कारण जयपुर शहर के अधिकतर इलाकों में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी.
पढ़ें: संकट में जीवन! कभी जीवनदायिनी थी ये नहरें, अब प्रदूषित होकर बांट रही बीमारी
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
जयपुर शहर के प्रताप नगर सेक्टर 3, 5, 7, 10, 16 17, संपूर्ण सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइंस, ज्योति नगर, शांति नगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, बस स्टैंड, चारदीवारी क्षेत्र मोदी खाना, मानसरोवर श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैंपस झोटवाड़ा, वीकेआई, विद्याधर नगर, सुभाष नगर, ब्रह्मपुरी, गोपालबाड़ी, बानीपार्क, अंबाबाड़ी, जगतपुरा, गेटोर स्कूल, इंदिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़ आदि क्षेत्रों में शाम को पेयजल सप्लाई नहीं होगी. जलदाय विभाग ने आमजन से अपील है कि वे पहले ही पेयजल का भंडारण कर रख ले, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.