ETV Bharat / city

जयपुर में सोमवार शाम को नहीं होगी पानी सप्लाई, पहले ही कर लें इंतजाम - jaipur news

सूरजपुरा से इंटेक के मध्य क्षतिग्रस्त बिजली के एचटी टावरों की मरम्मत कार्य के कारण जयपुर शहर के साथ ही टोंक और अजमेर की बीसलपुर से पेयजल सप्लाई प्रभावित होगी. इस मरम्मत कार्य के कारण जयपुर की पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित होगी तो अजमेर की पेयजल सप्लाई पूर्णतय बाधित रहेगी.

पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित
पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित
author img

By

Published : May 16, 2021, 7:45 PM IST

जयपुर. सूरजपुरा से इंटेक के मध्य क्षतिग्रस्त बिजली के एचटी टावरों की मरम्मत कार्य के कारण जयपुर शहर के साथ ही टोंक और अजमेर की बीसलपुर से पेयजल सप्लाई प्रभावित होगी. इस मरम्मत कार्य के कारण जयपुर की पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित होगी तो अजमेर की पेयजल सप्लाई पूर्णतय बाधित रहेगी.

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता शुभाशु दीक्षित ने बताया कि 17 मई सोमवार को बीसलपुर सिस्टम से पेयजल सप्लाई कार्य के अन्तर्गत सूरजपुरा से इन्टेक के मध्य क्षतिग्रस्त हुये बिजली के एच.टी. लाईन टावरों की मरम्मत का कार्य किया जायेगा. यह कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा, जिसके कारण बीसलपुर बांध से जिला जयपुर जिला टोंक (आंशिक) और जिला अजमेर में पेयजल आपूर्ति पूर्णतयाः बन्द रहेगी.

पढ़ें- विप्र सेना ने निशुल्क उपलब्ध कराए 120 ऑक्सीजन सिलेंडर, पूनिया ने गाड़ी को किया रवाना

शटडाउन के कारण सोमवार को जयपुर जिले की सभी शाम की सप्लाई प्रभावित रहेगी एवं 18 मई बुधवार को सुबह की पेयजल सप्लाई आंशिक प्रभावित रहेगी. जलदाय विभाग की ओर से आमजन से अपील की गयी है कि शटडाउन के मद्देनजर समुचित मात्रा में जल का उपयोग कर सहयोग करें और पहले से जल का भंडारण कर ले, जिससे कि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े. आपको बता दें कि जयपुर शहर के कई इलाकों में सुबह और कई इलाकों में शाम को बीसलपुर के पानी की सप्लाई की जाती है.

जयपुर. सूरजपुरा से इंटेक के मध्य क्षतिग्रस्त बिजली के एचटी टावरों की मरम्मत कार्य के कारण जयपुर शहर के साथ ही टोंक और अजमेर की बीसलपुर से पेयजल सप्लाई प्रभावित होगी. इस मरम्मत कार्य के कारण जयपुर की पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित होगी तो अजमेर की पेयजल सप्लाई पूर्णतय बाधित रहेगी.

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता शुभाशु दीक्षित ने बताया कि 17 मई सोमवार को बीसलपुर सिस्टम से पेयजल सप्लाई कार्य के अन्तर्गत सूरजपुरा से इन्टेक के मध्य क्षतिग्रस्त हुये बिजली के एच.टी. लाईन टावरों की मरम्मत का कार्य किया जायेगा. यह कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा, जिसके कारण बीसलपुर बांध से जिला जयपुर जिला टोंक (आंशिक) और जिला अजमेर में पेयजल आपूर्ति पूर्णतयाः बन्द रहेगी.

पढ़ें- विप्र सेना ने निशुल्क उपलब्ध कराए 120 ऑक्सीजन सिलेंडर, पूनिया ने गाड़ी को किया रवाना

शटडाउन के कारण सोमवार को जयपुर जिले की सभी शाम की सप्लाई प्रभावित रहेगी एवं 18 मई बुधवार को सुबह की पेयजल सप्लाई आंशिक प्रभावित रहेगी. जलदाय विभाग की ओर से आमजन से अपील की गयी है कि शटडाउन के मद्देनजर समुचित मात्रा में जल का उपयोग कर सहयोग करें और पहले से जल का भंडारण कर ले, जिससे कि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े. आपको बता दें कि जयपुर शहर के कई इलाकों में सुबह और कई इलाकों में शाम को बीसलपुर के पानी की सप्लाई की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.