जयपुर. कल यानी 14 फरवरी को जयपुर जिला शतरंज संघ के चुनाव होने थे. उसके लिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Dr. Raghu Sharma) को अध्यक्ष के तौर पर उतारा आ गया था. लेकिन चुनाव होने से पहले ही चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को कार्यकारिणी में निर्विरोध चुन लिया.
इसके अलावा विक्रम सिंह, राजकुमार, अशोक माहेश्वरी, अशोक शर्मा, और आशा भार्गव को उपाध्यक्ष, गिरधारी लाल, अशोक चौमाल, अब्दुल कादिर, गुड्डू, के एल यादव, विक्रमादित्य और मधु मेहता को संयुक्त सचिव चुना गया है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर डॉक्टर के एल बत्रा को चुना गया है और सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए हैं.
यह भी पढ़ें: बजट सत्र : विधानसभा में आज भी होगा प्रश्नकाल-शून्यकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर भी होगी बहस
ऐसा माना जा रहा है कि जल्द राजस्थान शतरंज संघ के चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा राजस्थान शतरंज संघ के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर 14 फरवरी को चुनाव होगा.