जयपुर. सरकारी मुख्य सचेतक और हवामहल विधानसभा के विधायक डॉ. महेश जोशी ने लॉक डाउन में एक सच्चे जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई है. विधायक की धर्मपत्नी को हार्ट अटैक आने के बाद भी डॉ. जोशी, कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए आम जनता को जागरूक करने से लेकर शहर को सैनिटाइज करने में जुटे रहे.
दरअसल, शुक्रवार को डॉ. जोशी की धर्मपत्नी कौशल जोशी को हार्टअटैक आया था. जिसके बाद उन्हें जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनके दो स्टंट लगाए गए और दो एंजियोप्लास्टी भी हुई. हालांकि महेश जोशी ने इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी.
शनिवार-रविवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की मीटिंग में शिरकत करने के साथ ही वो खुद हवामहल विधानसभा में लोगों को लॉक डाउन की पालना और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने की नसीहत देते रहे. यही नहीं खाद्य सामग्री वितरण करने से लेकर क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने में भी पीछे नहीं रहे.
रविवार को भी जोशी का यह क्रम जारी रहा. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-धुलवाकर सैनिटाइज करवाए. साथ ही किसी भी व्यक्ति को खाद्य सामग्री की दिक्कत नहीं आने देने की बात कही.
महेश जोशी की धर्मपत्नी को उपचार के बाद रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन कहीं ना कहीं इस दौरान डॉ जोशी ने अपनी धर्मपत्नी की देखभाल करने के साथ-साथ राज धर्म भी निभाया.