जयपुर. स्वास्थ्य भवन में बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. पीजी डिग्री पूरी करने के बाद प्रदेश भर के चिकित्सकों को स्वास्थ्य भवन में जॉइनिंग के लिए बुलाया गया था. यह सभी चिकित्सक मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे. एक साथ सभी चिकित्सकों को बुलाने से स्वास्थ्य भवन में मेले जैसा माहौल हो गया और सभी चिकित्सक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना ही भूल गए. स्वास्थ्य भवन के ग्राउंड फ्लोर पर करीब 500 से अधिक चिकित्सक जॉइनिंग के लिए पहुंचे थे.
यह सभी चिकित्सक विभिन्न कॉलेजों में कोविड-19 की ड्यूटी में लगे हुए थे. ऐसे में चिकित्सा विभाग भी सवालों के घेरे में है. जॉइनिंग के लिए पहुंचे चिकित्सक खुद स्वास्थ्य विभाग की इस व्यवस्था को लेकर काफी नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को अलग से व्यवस्था करनी चाहिए थी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. जॉइनिंग के लिए पहुंचे चिकित्सकों का तर्क है कि विभाग के पास सभी पीजी स्टूडेंट्स के दस्तावेज हैं, ऐसे में सीधे मेडिकल कॉलेज से संबंधित स्थान पर भी जॉइनिंग दी जा सकती थी. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ चिकित्सकों को परेशान करने में लगे हुए हैं.
पढ़ें: कोटा में भी कांग्रेस का 'हल्ला बोल', प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
जॉइनिंग के लिए पहुंचे चिकित्सक अपने दस्तावेज की जांच करा रहे थे. एक-एक काउंटर पर 5 से 6 चिकित्सक खड़े हुए थे. आपको बता दें कि प्रदेश सहित पूरे देश में अनलॉक-2 शुरू हो चुका है. लेकिन कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अहम निर्देश है. इसके बावजूद भी कई विभाग ऐसे हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही. प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.