ETV Bharat / city

DNA Tests in SMS: एसएमएस अस्पताल में डीएनए जांच जल्द, करीब 5 करोड़ की लागत से होगी तैयार - सवाई मानसिंह अस्पताल

राजस्थान सरकार ने बजट में जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर मेडिकल कॉलेज में डीएनए टेस्टिंग लैब के लिए 23.40 करोड़ का बजट जारी किया था. इसी के तहत टेस्टिंग होगी (DNA Tests in SMS). इसमें 4 साइंटिफिक ऑफिसर भी तैनात किए जाएंगे और साल के अंत तक यह लैब शुरू हो जाएगी.

DNA Tests in SMS
एसएमएस अस्पताल में डीएनए जांच जल्द
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:45 AM IST

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में करोड़ों रुपए की डीएनए टेस्टिंग लैब (DNA tests in SMS Hospital) बनने जा रही है. दावा है और उम्मीद भी कि रेप और मर्डर जैसे मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई संभव हो सकेगी. इससे पहले यह जांच सिर्फ राजस्थान पुलिस अकादमी में बनी लैब में होती थी. उस लैब पर भार लगातार बढ़ता जा रहा था जिसके बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में लैब खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई.

बीते कुछ समय से डीएनए टेस्टिंग लैब को लेकर अस्पताल प्रशासन लगातार काम कर रहा था और अब इसे अस्पताल भी यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में शुरू किया जाएगा. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक डिपार्टमेंट लगातार अस्पताल प्रशासन के संपर्क में बना हुआ था. जिसके बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, अस्पताल के अधीक्षक और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स ने मिलकर अस्पताल में खोले जाने वाली लैब के लिए जगह चिन्हित कर ली है.

लैब से जुड़े सभी प्रकार के उपकरणों की खरीद के निर्देश भी जारी हो गए हैं. SMS में तैयार होने वाली यह लैब तकरीबन 5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी दावा ये भी है कि इसके बाद एफएसएल पर भार कम हो सकेगा. मौजूदा समय में पूरे राजस्थान का भार फिलहाल जयपुर के राजस्थान पुलिस अकादमी पानीपेच स्थित स्टेट फॉरेसिंग साइंस लेबोरेटरी पर है.

Operation in SMS Hospital : कंधे की स्कैपुला हड्डी की जटिल गांठ का सफल ऑपरेशन

इन जिलों में भी होगी तैयार: राजस्थान सरकार ने बजट में जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर मेडिकल कॉलेज में डीएनए टेस्टिंग लैब के लिए 23.40 करोड़ का बजट जारी किया था. जिसके बाद जोधपुर मेेडिकल कॉलेज मे लैब की स्थापना की जा चुकी है और अब जयपुर में इसे बनाने की तैयारी की जा रही है. कहा जा रहा है कि लैब जल्दी तैयार हो सकती थी लेकिन SMS अस्पताल प्रशासन जगह चिन्हित नहीं कर पाया और अब लगभग 5 करोड़ की लागत से इसे बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसमें 4 साइंटिफिक ऑफिसर भी नए तैनात किए जाएंगे और साल के अंत तक यह लैब शुरू हो जाएगी.

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में करोड़ों रुपए की डीएनए टेस्टिंग लैब (DNA tests in SMS Hospital) बनने जा रही है. दावा है और उम्मीद भी कि रेप और मर्डर जैसे मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई संभव हो सकेगी. इससे पहले यह जांच सिर्फ राजस्थान पुलिस अकादमी में बनी लैब में होती थी. उस लैब पर भार लगातार बढ़ता जा रहा था जिसके बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में लैब खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई.

बीते कुछ समय से डीएनए टेस्टिंग लैब को लेकर अस्पताल प्रशासन लगातार काम कर रहा था और अब इसे अस्पताल भी यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में शुरू किया जाएगा. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक डिपार्टमेंट लगातार अस्पताल प्रशासन के संपर्क में बना हुआ था. जिसके बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, अस्पताल के अधीक्षक और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स ने मिलकर अस्पताल में खोले जाने वाली लैब के लिए जगह चिन्हित कर ली है.

लैब से जुड़े सभी प्रकार के उपकरणों की खरीद के निर्देश भी जारी हो गए हैं. SMS में तैयार होने वाली यह लैब तकरीबन 5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी दावा ये भी है कि इसके बाद एफएसएल पर भार कम हो सकेगा. मौजूदा समय में पूरे राजस्थान का भार फिलहाल जयपुर के राजस्थान पुलिस अकादमी पानीपेच स्थित स्टेट फॉरेसिंग साइंस लेबोरेटरी पर है.

Operation in SMS Hospital : कंधे की स्कैपुला हड्डी की जटिल गांठ का सफल ऑपरेशन

इन जिलों में भी होगी तैयार: राजस्थान सरकार ने बजट में जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर मेडिकल कॉलेज में डीएनए टेस्टिंग लैब के लिए 23.40 करोड़ का बजट जारी किया था. जिसके बाद जोधपुर मेेडिकल कॉलेज मे लैब की स्थापना की जा चुकी है और अब जयपुर में इसे बनाने की तैयारी की जा रही है. कहा जा रहा है कि लैब जल्दी तैयार हो सकती थी लेकिन SMS अस्पताल प्रशासन जगह चिन्हित नहीं कर पाया और अब लगभग 5 करोड़ की लागत से इसे बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसमें 4 साइंटिफिक ऑफिसर भी नए तैनात किए जाएंगे और साल के अंत तक यह लैब शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.