ETV Bharat / city

बूंदी नगर परिषद के मनोनीत सदस्यों की सूची जारी, दिव्यांगों को भी मिला मौका - Panchayati Raj Department

स्वायत्त शासन विभाग की ओर से बूंदी नगर परिषद के 8 सदस्यों की जारी सूची में दिव्यांगों को भी स्थान दिया गया है. ऐसे में पहली बार मनोनीत सदस्यों में दिव्यांग भी शामिल किए जा रहे हैं.

बूंदी नगर परिषद,  दिव्यांग , राजस्थान नगरपालिका अधिनियम,Bundi Municipal Council,  Handicapped,  Rajasthan Municipal Act , Panchayati Raj Department
मनोनीत सदस्यों की सूची जारी
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 8:16 PM IST

जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग ने शुक्रवार को बूंदी नगर परिषद के 8 मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की. इसमें एक दिव्यांग पार्षद भी शामिल है. राजस्थान नगरपालिका संशोधन अधिनियम 2021 की अधिसूचना में पहली बार दिव्यांगों को मनोनीत सदस्यों में आरक्षण दिया गया. वहीं अब नगरीय निकायों के बाद ग्रामीण निकायों में भी दिव्यांगों को मनोनीत करने के संबंध में पंचायती राज विभाग को पत्र लिखा गया है.

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6(1)(क)(ii)(iv) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार के आगामी आदेश अथवा नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका मंडल की अवधि तक के लिए बूंदी नगर परिषद में 8 सदस्यों का मनोनयन किया गया है. इससे पहले 103 नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की जा चुकी है. खास बात यर है कि लगभग सभी निकायों में एक दिव्यांग पार्षद भी मनोनीत किया गया है और जिन निकायों में योग्य दिव्यांग नहीं मिला, वहां पद रिक्त रखा गया है.

बूंदी नगर परिषद,  दिव्यांग , राजस्थान नगरपालिका अधिनियम,Bundi Municipal Council,  Handicapped,  Rajasthan Municipal Act , Panchayati Raj Department
बूंदी नगर परिषद

पढ़ें: स्वायत्त शासन विभाग ने 30 नगरीय निकायों के 156 मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की

वहीं अब दिव्यांग अधिकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत भाई गोयल ने पंचायती राज विभाग को ग्रामीण निकायों में भी दिव्यांगों को मनोनीत सदस्य बनाने के लिए नीतिगत निर्णय लेने पर विचार करने के संबंध में पत्र लिखा है. इस पत्र में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों और राष्ट्र महासभा की ओर से पारित प्रस्तावों का हवाला देते हुए दिव्यांग जनों को भी अन्य व्यक्तियों के समान अवसर प्रदान करने की मांग की है.

प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक दिव्यांग व्यक्ति को पंच के रूप में मनोनीत करने के लिए पंचायती राज अधिनियम में संशोधन करने के लिए भी अनुरोध किया है. इस संबंध में दिव्यांग अधिकार महासंघ ने 10 साल पहले मुहिम शुरू की थी और न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया था.

जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग ने शुक्रवार को बूंदी नगर परिषद के 8 मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की. इसमें एक दिव्यांग पार्षद भी शामिल है. राजस्थान नगरपालिका संशोधन अधिनियम 2021 की अधिसूचना में पहली बार दिव्यांगों को मनोनीत सदस्यों में आरक्षण दिया गया. वहीं अब नगरीय निकायों के बाद ग्रामीण निकायों में भी दिव्यांगों को मनोनीत करने के संबंध में पंचायती राज विभाग को पत्र लिखा गया है.

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6(1)(क)(ii)(iv) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार के आगामी आदेश अथवा नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका मंडल की अवधि तक के लिए बूंदी नगर परिषद में 8 सदस्यों का मनोनयन किया गया है. इससे पहले 103 नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की जा चुकी है. खास बात यर है कि लगभग सभी निकायों में एक दिव्यांग पार्षद भी मनोनीत किया गया है और जिन निकायों में योग्य दिव्यांग नहीं मिला, वहां पद रिक्त रखा गया है.

बूंदी नगर परिषद,  दिव्यांग , राजस्थान नगरपालिका अधिनियम,Bundi Municipal Council,  Handicapped,  Rajasthan Municipal Act , Panchayati Raj Department
बूंदी नगर परिषद

पढ़ें: स्वायत्त शासन विभाग ने 30 नगरीय निकायों के 156 मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की

वहीं अब दिव्यांग अधिकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत भाई गोयल ने पंचायती राज विभाग को ग्रामीण निकायों में भी दिव्यांगों को मनोनीत सदस्य बनाने के लिए नीतिगत निर्णय लेने पर विचार करने के संबंध में पत्र लिखा है. इस पत्र में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों और राष्ट्र महासभा की ओर से पारित प्रस्तावों का हवाला देते हुए दिव्यांग जनों को भी अन्य व्यक्तियों के समान अवसर प्रदान करने की मांग की है.

प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक दिव्यांग व्यक्ति को पंच के रूप में मनोनीत करने के लिए पंचायती राज अधिनियम में संशोधन करने के लिए भी अनुरोध किया है. इस संबंध में दिव्यांग अधिकार महासंघ ने 10 साल पहले मुहिम शुरू की थी और न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.