ETV Bharat / city

संभागीय आयुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की, अफसरों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 11:01 PM IST

संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में बैठक कर गणतंत्र दिवस पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और अफसरों को दिशा निर्देश दिए.

review the preparations for the Republic Day celebrations, जयपुर की खबर
संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने की बैठक

जयपुर. संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में बैठक कर गणतंत्र दिवस पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि जनपथ पर विधानसभा से स्टेच्यू सर्कल तक गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी से ही एकरूपता के साथ रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी भवनों के प्रबन्धकों के साथ समन्वय करने को कहा है. उन्होंने अमर जवान ज्योति पर 26 जनवरी को सुबह शहीदों को पुष्पांजलि कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा, पीडब्ल्यूडी, सेना, नगर निगम, जीडीए एवम अन्य विभागों के प्रतिनिधि अधिकारी शामिल हुए.

मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

जिला कलेक्टर जयपुर अन्तर सिंह नेहरा ने एक अन्य आदेश जारी कर जयपुर जिले की पंचायत समिति किशनगढ़ रेनवाल की ग्राम पंचायत मूंडली रणजीतपुरा के पंच व सरपंच के आम चुनाव जनवरी 2021 के लिए सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में पराक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) 1881 के तहत मतदान दिवस 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

यह भी पढ़ें: अजमेर: सीरियल बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड डॉ. जलीस अंसारी की जेल में बिगड़ी तबीयत

आदेशानुसार श्रम विभाग के 13 जनवरी 2021 के तहत सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों (आकस्मिक कामगारों सहित) को मतदान दिवस 22 जनवरी को सवैतनिक अवकाश देय होगा. ये आदेश सम्बन्धित पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र में 22 जनवरी मतदान दिवस एवं पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान के दिन मतदान होने पर लागू होगा.

जयपुर. संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में बैठक कर गणतंत्र दिवस पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि जनपथ पर विधानसभा से स्टेच्यू सर्कल तक गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी से ही एकरूपता के साथ रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी भवनों के प्रबन्धकों के साथ समन्वय करने को कहा है. उन्होंने अमर जवान ज्योति पर 26 जनवरी को सुबह शहीदों को पुष्पांजलि कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा, पीडब्ल्यूडी, सेना, नगर निगम, जीडीए एवम अन्य विभागों के प्रतिनिधि अधिकारी शामिल हुए.

मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

जिला कलेक्टर जयपुर अन्तर सिंह नेहरा ने एक अन्य आदेश जारी कर जयपुर जिले की पंचायत समिति किशनगढ़ रेनवाल की ग्राम पंचायत मूंडली रणजीतपुरा के पंच व सरपंच के आम चुनाव जनवरी 2021 के लिए सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में पराक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) 1881 के तहत मतदान दिवस 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

यह भी पढ़ें: अजमेर: सीरियल बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड डॉ. जलीस अंसारी की जेल में बिगड़ी तबीयत

आदेशानुसार श्रम विभाग के 13 जनवरी 2021 के तहत सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों (आकस्मिक कामगारों सहित) को मतदान दिवस 22 जनवरी को सवैतनिक अवकाश देय होगा. ये आदेश सम्बन्धित पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र में 22 जनवरी मतदान दिवस एवं पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान के दिन मतदान होने पर लागू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.