ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय दल का गठन, एडीएम प्रथम को बनाया अध्यक्ष - कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध के लिए दल गठन

जयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए एक जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है. जिसका अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान को बनाया गया है.

कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध के लिए दल गठन, Team formation for oxygen available to Corona patients
कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध के लिए दल गठन
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 2:03 PM IST

जयपुर. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर शहर में ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है और इसे लेकर जिला प्रशासन भी चिंतित है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं हो और इसके लिए एक जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है. जिसका अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान को बनाया गया है.

वर्तमान में कोविड संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से बार-बार गाइड लाइन जारी कर संक्रमण रोकने के प्रयास किए जा रहे है. इसी क्रम में शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी कर कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या और ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए मरीजों को समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर जिला स्तरीय दल का गठन करने के निर्देश दिए थे. जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के निर्देश पर जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है.

जिला स्तरीय दल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान का अध्यक्ष बनाया गया है. जयपुर औषधि नियंत्रक महेंद्र सिंह और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, मोबाईल सर्जिकल यूनिट मोती डूंगरी रोड के डॉ. विनयराज जोशी को सदस्य बनाया गया है. यह दल जयपुर जिले की समग्र राजकीय और निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, मांग, खपत की संस्थानवार प्रतिदिन नियमित रूप से समीक्षा और ऑडिट करेगा. इसके अलावा जिले में स्थित राजकीय और निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.

पढ़ें- इंतजार खत्मः प्रदेश कांग्रेस ने शुरू की राजनीतिक नियुक्तियां, सीताराम अग्रवाल और सुनील परिहार को दी गई ये जिम्मेदारी

जिला स्तरीय दल जयपुर जिले में 24x7 कन्ट्रोल रूम स्थापित करेगा. दल की ओर से प्रतिदिन कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा. दल राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम से नियमित समन्वय स्थापित करते हुए प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करेगा. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी आशुतोष ए.टी. पेडणेकर, शासन सचिव, उद्योग विभाग एवं सहायक नोडल अधिकारी रोहित गुप्ता आई.ए.एस प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड जयपुर से सम्पर्क किया जा सकता है.

जयपुर. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर शहर में ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है और इसे लेकर जिला प्रशासन भी चिंतित है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं हो और इसके लिए एक जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है. जिसका अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान को बनाया गया है.

वर्तमान में कोविड संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से बार-बार गाइड लाइन जारी कर संक्रमण रोकने के प्रयास किए जा रहे है. इसी क्रम में शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी कर कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या और ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए मरीजों को समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर जिला स्तरीय दल का गठन करने के निर्देश दिए थे. जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के निर्देश पर जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है.

जिला स्तरीय दल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान का अध्यक्ष बनाया गया है. जयपुर औषधि नियंत्रक महेंद्र सिंह और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, मोबाईल सर्जिकल यूनिट मोती डूंगरी रोड के डॉ. विनयराज जोशी को सदस्य बनाया गया है. यह दल जयपुर जिले की समग्र राजकीय और निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, मांग, खपत की संस्थानवार प्रतिदिन नियमित रूप से समीक्षा और ऑडिट करेगा. इसके अलावा जिले में स्थित राजकीय और निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.

पढ़ें- इंतजार खत्मः प्रदेश कांग्रेस ने शुरू की राजनीतिक नियुक्तियां, सीताराम अग्रवाल और सुनील परिहार को दी गई ये जिम्मेदारी

जिला स्तरीय दल जयपुर जिले में 24x7 कन्ट्रोल रूम स्थापित करेगा. दल की ओर से प्रतिदिन कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा. दल राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम से नियमित समन्वय स्थापित करते हुए प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करेगा. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी आशुतोष ए.टी. पेडणेकर, शासन सचिव, उद्योग विभाग एवं सहायक नोडल अधिकारी रोहित गुप्ता आई.ए.एस प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड जयपुर से सम्पर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.