जयपुर. जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाली ग्गर्मी को देखते हुए जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में निर्बाध जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जहां बीसलपुर से जलापूर्ति या नलकूपों से जलापूर्ति संभव नहीं है वहां पर्याप्त संख्या में टैंकर से पानी की जरूरत पूरी करें.
बगरू जैसे जगहों पर जहां टैंकरों से आपूर्ति कर नलों से जलापूर्ति की जाती है. वहां जीपीएस एवं सीसीटीवी कैमरों के जरिए जल परिवहन किया जाए. नेहरा सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में शहर में जलापूर्ति, चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत आपूर्ति, सड़क, कचरा संग्रहण एवं परिवहन, सार्वजनिक प्रकाश एवं अन्य नागरिक सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने शहर और जिलेभर में जल योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की एवं जल की गुणवत्ता के लिए नियमित चैकिंग के निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर नेहरा ने शहर में चल रही जल योजनाओं की रिपोर्ट हर सप्ताह देने को कहा. साथ ही जलदाय योजनाओं के लिए जिला कलक्टर्स को स्वीकृत 50 लाख रुपए की राशि के सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा जिससे समय रहते योजना अमल में लाई जा सके.
कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण की समीक्षा
नेहरा ने कहा कि जिन लोगों को कोविड-19 का टीका पहले फेज में लग चुका है. उन्हें हर हाल में दूसरा टीका समय पर लगाया जाना है. इस कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने सीमएचओ कार्यालय के अधिकारियों से कहा कि प्रथम फेज में टीका लगाने वाले सभी टीकाकरण के द्वितीय फेज से शेष लोगों से सम्पर्क कर उनको टीका लगाया जाना सुनिश्चित करें. साथ ही मिशन इंद्रधनुष के दौरान भी इस बात का ध्यान रखें कि कोई पात्र मिशन इंद्रधनुष अभियान के टीकाकरण से वंचित नहीं रहे.
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए करें विशेष प्रयास
जिला कलक्टर ने नगर निगम को आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए विशेष प्रयास करने और शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही रोड लाइट्स कनेशन्स पर एलईडी लाइट्स लगाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की. उन्होने समीक्षा बैठक में बकाया विद्युत कनेक्शन की स्थिति, बगरू में उप तहसील भवन निर्माण, सड़कों की मेन्टीनेंस, आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन किए जाने के लिए उनके निरीक्षण सहित विभिन्न कार्योें एवं योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही इंदिरा रसोई में क्षमता के अनुसार आने वाले लाभार्थियों, जनता क्लिनिक एवं बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा भी की.
सिलिकोसिस के शत-प्रतिशत आवेदकों की स्क्रीनिंग के निर्देश
जिला कलक्टर नेहरा ने जिले में शत प्रतिशत आवेदकों की सिलिकोसिस के लिए स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सीएमएचओ अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में ब्लाॅक सीएमएचओ के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर शिविर लगाकर जिले के सभी सिलिकोसिस आवेदकों की स्क्रीनिंग 15 दिवस में पूरी कर ली जाए. उन्होंने सांभर में सिलिकोसिस के आवेदकों की बड़ी संख्या होने के कारण वहां भी जल्द ही विशेष शिविर लगाकर सभी आवेदकों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने को कहा.
स्कूल की जमीनों पर अतिक्रमणों का सर्वे करें
जिला कलक्टर नेहरा ने समीक्षा बैठक में कहा कि कोई भी विभाग अपने कार्यालय एवं योजना के लिए भूमि आवंटित करवाना चाहे तो उस जगह के उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क कर प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर दे दें. इस सम्बन्ध में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कई जगह राजकीय विद्यालयों की भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सर्वे कर अतिक्रमणों का पता लगाने को कहा.
नेहरा ने कहा कि इन विद्यालयों की जमीन का डिमार्केशन जरूरी है. प्रयास किए जाएं कि ग्रामीणों, भामाशाहों के सहयोग या श्रमदान से कांटेदार बाड़ या अन्य तरह से विद्यालयों की भूमि को सीमांकित किया जाए.