ETV Bharat / city

जयपुर: खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - corona virus effects

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन में खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी और अवैध स्टॉक करने पर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. जिला रसद विभाग ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहा है. कलेक्टर ने कहा है कि यदि ऐसे लोगों की और कोई सूचना प्राप्त होगी, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर कालाबाजारी की खबर, जयपुर राजस्थान की खबर, jaipur latest news, rajasthan news
खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर ने दिया निर्देश
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 2:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए गहलोत सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन में लोगों को खाद्य सामग्रियों को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों ने खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी करना शुरू कर दिया है और उनका अवैध रूप से स्टॉक रख रहे हैं.

खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर ने दिया निर्देश

लॉकडाउन की स्थिति में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खाद्य सामग्रियों को महंगे दामों में भी बेच रहे हैं. सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए जिला रसद विभाग को निर्देश दिया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि ऐसे लोगों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है और यदि और सूचना आती है तो उस पर भी तुरंत एक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक

कालाबाजारी रोकने टीम गठित

जिला रसद अधिकारी ने जयपुर शहर के लिए एक टीम का गठन किया है. जो इन कालाबाजारी और अवैध स्टॉक करने वालों पर निगरानी रखेगी. जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी के अनुसार कालाबाजारी और अवैध स्टॉक की शिकायतों के बाद एक टीम का गठन किया गया है. जो जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे लोगों पर नजर रखेगी और कार्रवाई को अंजाम देगी. इस टीम में प्रवर्तन अधिकारी कविता शर्मा, सरोज मीणा, गोरा मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक मीना कुमारी, राजेश टाक, निर्मला निर्मला चौधरी और अरविंद सिंह शामिल हैं.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए गहलोत सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन में लोगों को खाद्य सामग्रियों को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों ने खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी करना शुरू कर दिया है और उनका अवैध रूप से स्टॉक रख रहे हैं.

खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर ने दिया निर्देश

लॉकडाउन की स्थिति में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खाद्य सामग्रियों को महंगे दामों में भी बेच रहे हैं. सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए जिला रसद विभाग को निर्देश दिया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि ऐसे लोगों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है और यदि और सूचना आती है तो उस पर भी तुरंत एक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक

कालाबाजारी रोकने टीम गठित

जिला रसद अधिकारी ने जयपुर शहर के लिए एक टीम का गठन किया है. जो इन कालाबाजारी और अवैध स्टॉक करने वालों पर निगरानी रखेगी. जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी के अनुसार कालाबाजारी और अवैध स्टॉक की शिकायतों के बाद एक टीम का गठन किया गया है. जो जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे लोगों पर नजर रखेगी और कार्रवाई को अंजाम देगी. इस टीम में प्रवर्तन अधिकारी कविता शर्मा, सरोज मीणा, गोरा मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक मीना कुमारी, राजेश टाक, निर्मला निर्मला चौधरी और अरविंद सिंह शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.