ETV Bharat / city

विशेषयोग्यजन बच्चों को 10 हजार से ज्यादा अंग और उपकरणों का वितरण - जयपुर की ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को अंग-उपकरण वितरण के लिए आनंदीलाल पोद्दार बधिर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव अपर्णा अरोड़ा थी.

Organ equipment delivery program in jaipur, जयपुर में अंग-उपकरण वितरण कार्यक्रम
जयपुर में अंग-उपकरण वितरण कार्यक्रम
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 6:55 PM IST

जयपुर. विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए सोमवार को राजधानी जयपुर की आनंदीलाल पोद्दार बधिर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विशेष आवश्यकता वाले 21 श्रेणियों के 6 हजार बालक-बालिकाओं को करीब 10 हजार उपकरणों का वितरण किया गया.

पढ़ें- सदन में उठा अवैध खनन का मुद्दा, मंत्री भाया के जवाब से विपक्ष रहा असंतुष्ट, स्पीकर बोले- अलग से करवाई जाएगी चर्चा

इसके साथ ही कक्षा 10 और 12 में अच्छे अंक हासिल करने वाले विशेषयोग्यजन बालक-बालिकाओं को खास लैपटॉप भी दिए गए. इससे पहले विशेषयोग्यजन बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और अपने अनुभव भी शेयर किए.

जयपुर में अंग-उपकरण वितरण कार्यक्रम

इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भिन्न क्षमताओं वाले बच्चों को आगे लाने की हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि 21 श्रेणियों के बालक-बालिकाओं को 19 तरह के 10 हजार से ज्यादा उपकरणों का वितरण किया गया है. ऐसे बच्चों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए लैपटॉप, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र दिए गए हैं.

डोटासरा ने बताया इस इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भिन्न क्षमताओं वाले बच्चों के लिए 6 शिक्षा संभागों पर छात्रावास विकसित करने की घोषणा की है. इसके साथ ही कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को यूनिफार्म निशुल्क देने की घोषणा की गई है. डोटासरा ने कहा कि पांच हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों में 1200 से ज्यादा अंग्रेजी माध्यम की स्कूलें खोलने की भी घोषणा की गई है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने राजस्थान सरकार के बजट में शिक्षा के क्षेत्र में की गई घोषणाओं की भी जानकारी दी.

पढ़ें- सदन में गूंजा जनजातीय क्षेत्र में बीज वितरण और चोरी होने का मुद्दा, स्पीकर के सवाल पर मंत्री ने किया आश्वस्त

गोविंद डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार शिक्षा के माध्यम से सभी वर्गों को साथ लेकर उनके कल्याण के लिए और उन्हें आगे लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आज का कार्यक्रम विशेषयोग्यजन बच्चों को संबल देने और उन्हें आगे लाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा.

जयपुर. विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए सोमवार को राजधानी जयपुर की आनंदीलाल पोद्दार बधिर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विशेष आवश्यकता वाले 21 श्रेणियों के 6 हजार बालक-बालिकाओं को करीब 10 हजार उपकरणों का वितरण किया गया.

पढ़ें- सदन में उठा अवैध खनन का मुद्दा, मंत्री भाया के जवाब से विपक्ष रहा असंतुष्ट, स्पीकर बोले- अलग से करवाई जाएगी चर्चा

इसके साथ ही कक्षा 10 और 12 में अच्छे अंक हासिल करने वाले विशेषयोग्यजन बालक-बालिकाओं को खास लैपटॉप भी दिए गए. इससे पहले विशेषयोग्यजन बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और अपने अनुभव भी शेयर किए.

जयपुर में अंग-उपकरण वितरण कार्यक्रम

इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भिन्न क्षमताओं वाले बच्चों को आगे लाने की हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि 21 श्रेणियों के बालक-बालिकाओं को 19 तरह के 10 हजार से ज्यादा उपकरणों का वितरण किया गया है. ऐसे बच्चों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए लैपटॉप, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र दिए गए हैं.

डोटासरा ने बताया इस इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भिन्न क्षमताओं वाले बच्चों के लिए 6 शिक्षा संभागों पर छात्रावास विकसित करने की घोषणा की है. इसके साथ ही कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को यूनिफार्म निशुल्क देने की घोषणा की गई है. डोटासरा ने कहा कि पांच हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों में 1200 से ज्यादा अंग्रेजी माध्यम की स्कूलें खोलने की भी घोषणा की गई है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने राजस्थान सरकार के बजट में शिक्षा के क्षेत्र में की गई घोषणाओं की भी जानकारी दी.

पढ़ें- सदन में गूंजा जनजातीय क्षेत्र में बीज वितरण और चोरी होने का मुद्दा, स्पीकर के सवाल पर मंत्री ने किया आश्वस्त

गोविंद डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार शिक्षा के माध्यम से सभी वर्गों को साथ लेकर उनके कल्याण के लिए और उन्हें आगे लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आज का कार्यक्रम विशेषयोग्यजन बच्चों को संबल देने और उन्हें आगे लाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.