जयपुर. प्रदेश में होने वाले तीन शहरों के 6 नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी शनिवार देर रात या रविवार सुबह अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. उम्मीदवारों की सूची जारी करने से पहले बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार मंथन जारी है. शनिवार सुबह जोधपुर, कोटा और जयपुर के उम्मीदवारों को लेकर मंथन हो रहा है. पार्टी पहले दौर में जिताऊ उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि सुबह से ही पहले जोधपुर के फिर कोटा और उसके बाद जयपुर के नगर निगम उम्मीदवारों को लेकर मंथन हो रहा है. पार्टी पहले उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रही है, जो जिताऊ उम्मीदवार हैं. उसके बाद बाकी उम्मीदवारों को लेकर चर्चा होगी. सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी की तरफ से पहली सूची शनिवार देर रात को, नहीं तो सुबह जारी कर दी जाएगी.
सतीश पूनिया ने इस दौरान कांग्रेस की सरकार के ऊपर भी निशाना साधते हुए कहा कि भले ही कांग्रेस अपनी सरकारी मशीनरी का उपयोग करे या अपने हिसाब से परिसीमन कर लिया हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी 6 की 6 नगर निगम सीटों पर बड़े बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी एकजुटता के साथ में चुनावी मैदान में उतरेगी और आम जनता के मुद्दों को लेकर बात करेगी. कांग्रेस के पास जनता के सामने जाने का कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने 2 साल में प्रदेश की जनता का कोई काम नहीं है. इसलिए जनता उन्हें निकाय चुनाव में समर्थन नहीं देगी.
बता दें कि बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार पार्टी कार्यालय पर मंथन जारी है. भाजपा मुख्यालय पर नगर निगम चुनाव कोर कमेटी समन्वय की बैठक चल रही है. जिसमें जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है. 3 शहरों के 6 नगर निगम में होने वाले चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर जो फार्मूले बनाए गए हैं, उसके अनुसार चर्चा की जा रही है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत प्रमुख नेता इस बैठक में मौजूद हैं.