ETV Bharat / city

डिस्कॉम सख्त: 10 महीने में बिजली चोरी के 2500 मामले, 81 के खिलाफ दर्ज हुई FIR

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 12:49 PM IST

जयपुर डिस्कॅाम अब बिजली चोरी पर सख्ती बरत रहा है. वहीं अब सख्ती का असर भी दिखने लगा है. जिससे बिजली की चोरी में कमी दिखने को मिली है.

राजस्थान न्यूज, डिस्कॉम, jaipur news, rajasthan latest news
बिजली चोरी पर डिस्कॉम सख्त

जयपुर. राजधानी में बिजली चोरों पर डिस्कॉम ने सख्ती दिखाई है. पिछले 10 महीनों में बिजली चोरी के 2 हजार 500 प्रकरण और 81 FIR दर्ज हुए हैं. इस वित्तीय वर्ष में जनवरी तक जयपुर शहर में ही 650 वीसीआर भरे गए हैं. वहीं डिस्कॅाम ने अबतक 9 करोड़ 25 लाख की वसूली की है.

राजधानी में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ डिस्कॉम की सख्ती का असर दिखने लगा है. चोरी के प्रकरणों में धरपकड़ और बड़ी संख्या में वीसीआर भरने के बाद जयपुर शहर सर्किल में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन लॉस (T&D) तो कम हुआ ही है. साथ ही बिजली की छीजत में भी लगातार कमी भी देखने को मिल रही है. दरअसल, इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक जयपुर शहर डिस्कॉम में आने वाले 32 सब डिविजन में 6500 वीसीआर भरी है.

बिजली चोरी पर डिस्कॉम सख्त

इनमें 2 हजार 500 प्रकरण अकेले चोरी के थे. डिस्कॉम ने इस संबंध में करीब 14 करोड़ का असेसमेंट किया. जिनमें से 9 करोड़ 25 लाख की वसूली की जा चुकी है. वहीं धारा 135 और 138 से जुड़े करीब 81 केस ऐसे भी हैं, जिसमें वसूली नहीं हुई लेकिन डिस्कॉम ने इनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है.

यह भी पढ़ें. जयपुर : कर सहायक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी, पशुधन सहायकों के भी नियुक्ति आदेश जारी

जयपुर शहर अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत ने बताया कि शहर के सभी डिस्कॉम इंजीनियर और तकनीकी कर्मचारियों की मेहनत से ना केवल बिजली चोरी करने वालों की धरपकड़ हो रही है बल्कि छीजत में भी लगातार कमी आ रही है. पिछले साल जयपुर शहर डिस्कॉम में यदि चोरी के मामले देखे जाए तो पिछले वित्तीय वर्ष में जयपुर शहर में करीब 120 बिजली चोरी के मामलो में FIR दर्ज की गई.

वहीं पिछले वर्ष जो वीसीआर भरी गई. उसका असेसमेंट भी 9 माह में करीब 7 करोड़ 60 लाख ही था. मतलब, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में मौजूदा वित्तीय वर्ष में ना केवल वीसीआर अधिक भरी गई. साथ ही इस प्रकार के प्रकरणों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम भी उठाए गए. यही कारण है जयपुर शहर डिस्कॉम क्षेत्र में बिजली छीजत में भी कमी आई. अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार वर्तमान में जयपुर शहर में करीब 7 प्रतिशत टी एंड डी लॉस है.

यह भी पढ़ें. उत्तर पश्चिम रेलवे को उम्मीद से कम मिला बजट, पिछले बजट से 363 करोड़ रुपए कम मिले

बिजली चोरी और वीसीआर से जुड़े अधिकतर प्रकरण में बिजली मीटर में छेड़छाड़ की भी शिकायत सामने आई, जिसे पकड़ पाना बेहद मुश्किल होता है लेकिन तकनीक के सहारे डिस्कॉम इंजीनियरों ने ऐसे कई प्रकरण भी पकड़े, जिनके मीटर लेबोरेटरी में जांच के लिए गए हुए हैं.

मतलब जांच में भी ये मीटर से छेड़छाड़ पाई गई तो वसूली राशि कहीं अधिक पहुंचने की संभावना है. ऐसे में डिस्कॉम बिजली चोरी के मामले में जितना सतर्क और सख्त होगा, बिजली से जुड़ी चोरी और लॉस भी उतने ही कम होंगे.

जयपुर. राजधानी में बिजली चोरों पर डिस्कॉम ने सख्ती दिखाई है. पिछले 10 महीनों में बिजली चोरी के 2 हजार 500 प्रकरण और 81 FIR दर्ज हुए हैं. इस वित्तीय वर्ष में जनवरी तक जयपुर शहर में ही 650 वीसीआर भरे गए हैं. वहीं डिस्कॅाम ने अबतक 9 करोड़ 25 लाख की वसूली की है.

राजधानी में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ डिस्कॉम की सख्ती का असर दिखने लगा है. चोरी के प्रकरणों में धरपकड़ और बड़ी संख्या में वीसीआर भरने के बाद जयपुर शहर सर्किल में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन लॉस (T&D) तो कम हुआ ही है. साथ ही बिजली की छीजत में भी लगातार कमी भी देखने को मिल रही है. दरअसल, इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक जयपुर शहर डिस्कॉम में आने वाले 32 सब डिविजन में 6500 वीसीआर भरी है.

बिजली चोरी पर डिस्कॉम सख्त

इनमें 2 हजार 500 प्रकरण अकेले चोरी के थे. डिस्कॉम ने इस संबंध में करीब 14 करोड़ का असेसमेंट किया. जिनमें से 9 करोड़ 25 लाख की वसूली की जा चुकी है. वहीं धारा 135 और 138 से जुड़े करीब 81 केस ऐसे भी हैं, जिसमें वसूली नहीं हुई लेकिन डिस्कॉम ने इनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है.

यह भी पढ़ें. जयपुर : कर सहायक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी, पशुधन सहायकों के भी नियुक्ति आदेश जारी

जयपुर शहर अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत ने बताया कि शहर के सभी डिस्कॉम इंजीनियर और तकनीकी कर्मचारियों की मेहनत से ना केवल बिजली चोरी करने वालों की धरपकड़ हो रही है बल्कि छीजत में भी लगातार कमी आ रही है. पिछले साल जयपुर शहर डिस्कॉम में यदि चोरी के मामले देखे जाए तो पिछले वित्तीय वर्ष में जयपुर शहर में करीब 120 बिजली चोरी के मामलो में FIR दर्ज की गई.

वहीं पिछले वर्ष जो वीसीआर भरी गई. उसका असेसमेंट भी 9 माह में करीब 7 करोड़ 60 लाख ही था. मतलब, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में मौजूदा वित्तीय वर्ष में ना केवल वीसीआर अधिक भरी गई. साथ ही इस प्रकार के प्रकरणों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम भी उठाए गए. यही कारण है जयपुर शहर डिस्कॉम क्षेत्र में बिजली छीजत में भी कमी आई. अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार वर्तमान में जयपुर शहर में करीब 7 प्रतिशत टी एंड डी लॉस है.

यह भी पढ़ें. उत्तर पश्चिम रेलवे को उम्मीद से कम मिला बजट, पिछले बजट से 363 करोड़ रुपए कम मिले

बिजली चोरी और वीसीआर से जुड़े अधिकतर प्रकरण में बिजली मीटर में छेड़छाड़ की भी शिकायत सामने आई, जिसे पकड़ पाना बेहद मुश्किल होता है लेकिन तकनीक के सहारे डिस्कॉम इंजीनियरों ने ऐसे कई प्रकरण भी पकड़े, जिनके मीटर लेबोरेटरी में जांच के लिए गए हुए हैं.

मतलब जांच में भी ये मीटर से छेड़छाड़ पाई गई तो वसूली राशि कहीं अधिक पहुंचने की संभावना है. ऐसे में डिस्कॉम बिजली चोरी के मामले में जितना सतर्क और सख्त होगा, बिजली से जुड़ी चोरी और लॉस भी उतने ही कम होंगे.

Intro:(Special story)
बिजली चोरी करने वालों पर डिस्कॉम सख्त, इस वित्तीय वर्ष में जनवरी तक जयपुर शहर में ही भरी 650 वीसीआर

राजधानी में बिजली चोरों पर डिस्कॉम सख्त,10 माह में बिजली चोरी के 2500 प्रकरण, 81 के खिलाफ दर्ज हुई FIR

जयपुर (इंट्रो)
राजधानी जयपुर में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ डिस्कॉम की सख्ती का असर दिखने लगा है। चोरी के प्रकरणों में धरपकड़ और बड़ी संख्या में वीसीआर भरने के बाद जयपुर शहर सर्किल टी एंड डी लॉस तो कम हुआ ही है साथ ही बिजली की छीजत में भी लगातार कमी भी देखने को मिल रही है।

दरअसल इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक जयपुर शहर डिस्कॉम में आने वाले 32 सब डिविजन में 6500 पीसीआर भारी है, इनमें 2500 प्रकरण अकेले चोरी के थे। डिस्कॉम ने इस संबंध में करीब 14 करोड का असेसमेंट किया जिनमें से 9 करोड 25 लाख की वसूली की जा चुकी है। वही धारा 135 और 138 से जुड़े करीब 81 केस ऐसे भी जिससे वसूली नहीं हुई लेकिन डिस्कॉम ने इनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। जयपुर शहर अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार शहर के सभी डिस्कॉम इंजीनियर व तकनीकी कर्मचारियों की मेहनत से ना केवल बिजली चोरी करने वालों की धरपकड़ हो रही है बल्कि छीजतमें भी लगातार कमी आ रही है।

पिछले साल जयपुर शहर डिस्कॉम में यदि चोरी के मामले देखे जाए तो पिछले वित्तीय वर्ष में जयपुर शहर में करीब 120 बिजली चोरी के मामलो में fir दर्ज की गई थी। वहीं पिछले वर्ष जो वीसीआर भरी गई उसका असेसमेंट भी 9 माह में करीब 7 करोड़ 60 लाख ही था। मतलब पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में मौजूदा वित्तीय वर्ष में ना केवल वीसीआर अधिक भरी गई साथ ही इस प्रकार के प्रकरणों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम भी उठाए गए। यही कारण है जयपुर शहर डिस्कॉम क्षेत्र में बिजली छीजत में भी कमी आई। अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार वर्तमान में जयपुर शहर में करीब 7% टी एंड डी लॉस है।

बिजली चोरी और वीसीआर से जुड़े अधिकतर प्रकरण में बिजली मीटर में टेंपरिंग की भी शिकायत सामने आई, जिसे पकड़ पाना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन तकनीक के सहारे डिस्कॉम इंजीनियरों ने ऐसे कई प्रकरण भी पकड़े जिनके मीटर लेबोरेटरी में जांच के लिए गए हुए हैं। मतलब जांच में भी यह मीटर टेंपर्ड पाए गए तो वसूली राशि कहीं अधिक पहुंचने की संभावना है ऐसे में डिस्कॉम बिजली चोरी के मामले में जितना सतर्क और सख्त होगा बिजली से जुड़ी छीजत और लॉस भी उतने ही कम होंगे।

बाईट- एसके राजपूत, अधीक्षण अभियंता,जयपुर शहर डिस्कॉम

(Edited vo pkg)


Body:बाईट- एसके राजपूत, अधीक्षण अभियंता,जयपुर शहर डिस्कॉम

(Edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.