जयपुर. स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर मकान के संबंध में नगर निगम को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से आज रविवार को मकान गिर गया. मकान में कोई मौजूद होता तो बड़ी जनाहानि हो सकती थी.
मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक रफीक खान, कांग्रेसी पार्षद उमर दराज समेत कई कांग्रेसी नेता मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली. प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर आसपास के मकानों को भी खाली करवाया. आसपास में काफी मकान जर्जर हालात में हैं, जिनमें रह रहे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए शीघ्र एक्शन लेने की मांग की है.
कांग्रेस पार्षद उमर दराज ने कांग्रेस विधायक रफीक खान और नगर निगम के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया है. उमर दराज ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी नगर निगम के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे. अधिकारी यह जवाब देते हैं कि विधायक साहब के कहने पर काम होगा.
उमर दराज ने बताया कि घाट गेट के पास नवाब का चौराहा में 2000 से अधिक लोग निवास करते हैं. जहां पर काफी मकान जर्जर हालात में हो चुके हैं. लोगों ने कई बार नगर निगम प्रशासन को लिखित में भी दिया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि नगर निगम अधिकारियों का जवाब मिलता है कि एमएलए से कहलवाओ तो काम होगा. उन्होंने कहा कि क्या हर काम एमएलए के कहने पर ही होगा. नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होने का डर बना हुआ है.
उन्होंने नगर निगम अधिकारियों और विधायक रफीक खान से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाया जाए, ताकि आमजन की जान की सुरक्षा हो सके. अगर जर्जर भवन से किसी भी व्यक्ति की जान को कोई भी खतरा होता है तो इसके जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारी होंगे.