ETV Bharat / city

राजस्थान: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए इन तीन जिलों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की तैयारी - सुभाष गर्ग

जयपुर में सोमवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक ली. बैठक में फैसला लिया गया कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए अजमेर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही कोटा में बन रही वर्ल्ड क्लास डिजिटल लाइब्रेरी से राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को जोड़ा जाएगा.

digital library in rajasthan,  digital library for engineering student
इंजीरियरिंग स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल लाइब्रेरी
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 4:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार अजमेर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करने जा रही है. इसके साथ ही कोटा में बन रही वर्ल्ड क्लास डिजिटल लाइब्रेरी से प्रदेश की सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को जोड़ा जाएगा. जिससे की रिसर्चर्स को अपने आइडिया और प्रोडक्ट्स की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाने में मदद मिले. तकनीकी शिक्षा भवन में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में यह फैसला लिया गया.

इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए अजमेर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी

बैठक तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल वर्चुअली शामिल हुए. सुभाष गर्ग ने बताया कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की संकल्पना साकार करते हुए एमटेक, पीएचडी और बीटेक के विद्यार्थियों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी आधारित डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का फैसला लिया गया है. अभी अजमेर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में यह डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी. जिससे की दूर-दराज और आदिवासी इलाकों के होनहार बच्चों को तकनीकी शिक्षा का ऑनलाइन फायदा मिले और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों की घर बैठे जानकारी मिल सके.

पढ़ें: रोजगार : CM गहलोत का बड़ा फैसला, जल्द होगी 750 से ज्यादा इन पदों पर भर्ती

सुभाष गर्ग ने कहा कि कोटा में 3.21 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास डिजिटल लाइब्रेरी बन रही है. इस लाइब्रेरी से प्रदेश की सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को जोड़ा जाएगा. इससे रिचर्स के क्षेत्र में काम करने वाले रिसर्चर्स अपने आइडिया और उत्पादों को शेयर कर सकेंगे. मंत्री गर्ग ने कहा कि इस तरह की पहल करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य होगा. राजस्थान के तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार के इस कदम को उन्होंने मील का पत्थर बताया.

इंजीनियरिंग कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लगाए गए गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों का अनुबंध इस साल खत्म हो रहा है, ऐसे में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होने तक गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगे शिक्षकों को 2500 रुपए प्रति घंटे मानदेय दिया जाएगा और टारगेट तय किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीटेक के आठवें सेमेस्टर, एमटेक और पीएचडी के विद्यार्थियों के लिए सप्ताह में तीन दिन कॉलेज में ऑफलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है. जबकि तीन दिन ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी. तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ऑफलाइन करवाई जाएगी.

जयपुर. राजस्थान सरकार अजमेर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करने जा रही है. इसके साथ ही कोटा में बन रही वर्ल्ड क्लास डिजिटल लाइब्रेरी से प्रदेश की सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को जोड़ा जाएगा. जिससे की रिसर्चर्स को अपने आइडिया और प्रोडक्ट्स की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाने में मदद मिले. तकनीकी शिक्षा भवन में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में यह फैसला लिया गया.

इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए अजमेर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी

बैठक तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल वर्चुअली शामिल हुए. सुभाष गर्ग ने बताया कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की संकल्पना साकार करते हुए एमटेक, पीएचडी और बीटेक के विद्यार्थियों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी आधारित डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का फैसला लिया गया है. अभी अजमेर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में यह डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी. जिससे की दूर-दराज और आदिवासी इलाकों के होनहार बच्चों को तकनीकी शिक्षा का ऑनलाइन फायदा मिले और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों की घर बैठे जानकारी मिल सके.

पढ़ें: रोजगार : CM गहलोत का बड़ा फैसला, जल्द होगी 750 से ज्यादा इन पदों पर भर्ती

सुभाष गर्ग ने कहा कि कोटा में 3.21 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास डिजिटल लाइब्रेरी बन रही है. इस लाइब्रेरी से प्रदेश की सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को जोड़ा जाएगा. इससे रिचर्स के क्षेत्र में काम करने वाले रिसर्चर्स अपने आइडिया और उत्पादों को शेयर कर सकेंगे. मंत्री गर्ग ने कहा कि इस तरह की पहल करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य होगा. राजस्थान के तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार के इस कदम को उन्होंने मील का पत्थर बताया.

इंजीनियरिंग कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लगाए गए गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों का अनुबंध इस साल खत्म हो रहा है, ऐसे में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होने तक गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगे शिक्षकों को 2500 रुपए प्रति घंटे मानदेय दिया जाएगा और टारगेट तय किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीटेक के आठवें सेमेस्टर, एमटेक और पीएचडी के विद्यार्थियों के लिए सप्ताह में तीन दिन कॉलेज में ऑफलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है. जबकि तीन दिन ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी. तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ऑफलाइन करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.