ETV Bharat / city

दीवाली पर घर लौटना होगा मुश्किल, कई शहरों के लिए ट्रेन नहीं और कई ट्रेनों में सीट ही उपलब्ध नहीं - Diwali festival

देश भर में कोरोना का कहर जारी है और इसके चलते देश की अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. ऐसे में रेल यात्रियों को इस दीवाली परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस साल दीवाली पर ज्यादातर शहरों के लिए ट्रेन या तो उपलब्ध नहीं है, या जो ट्रेन उपलब्ध है. उनमें लंबी प्रतीक्षा सूची भी आ रही है.

जयपुर की खबर, दीवाली का त्योहार, भारतीय रेल, जयपुर रेलवे स्टेशन, ट्रेन में सीट की कमी, Jaipur news, Diwali festival, Indian Railways, Jaipur railway station, in train seat shortage
दीवाली पर घर लौटना होगा काफी मुश्किल
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 2:03 PM IST

जयपुर. इस साल दीवाली पर किसी अन्य शहर से अपने घर जाने का सपना संजोए लोगों के लिए बुरी खबर है. इस बार दीवाली पर रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, दीवाली पर ज्यादातर शहरों के लिए ट्रेन है, या तो वह उपलब्ध नहीं है. या जिन शहरों के लिए ट्रेन उपलब्ध है, उनमें सीट खाली नहीं है. जयपुर जंक्शन की बात करें तो अभी 10 जोड़ी ट्रेनों का संचालन जयपुर से हो रहा है. इनमें से भी रोजाना की बजाय सप्ताह में दो से तीन दिन ही संचालित होती है.

जयपुर आने वाली ट्रेनों की बात की जाए तो हालत और भी विकट नजर आ रही है. क्योंकि बड़ी संख्या में जयपुर शहरवासी काम के सिलसिले में या फिर पढ़ाई के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों में निवास करते हैं. दीवाली के मौके पर ज्यादातर लोग इन बड़े शहरों से जयपुर आते हैं. ऐसे में अब इन शहरों से जयपुर आने के लिए या तो ट्रेन उपलब्ध नहीं है या जो ट्रेनें उपलब्ध हैं, उन ट्रेनों में यात्रियों को सीट भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. वहीं जयपुर आगमन के दौरान यात्रियों को या तो इंटरव्यू में लंबी प्रतीक्षा सूची दिख रही है या फिर कई शहरों से जयपुर आगमन के लिए ट्रेनें ही उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में यदि रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की तो यात्रियों के लिए दीवाली पर घर लौटना काफी मुश्किल साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: दिसम्बर तक नहीं चल पाएगी पैलेस ऑन व्हील्स, देसी पर्यटकों को लुभाने के लिए छोटे टूर पैकेज की तैयारी

गौरतलब है कि वे फिलहाल वेटिंग वाले यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत नहीं दे रहा और बड़ी संख्या में एक से दूसरे शहर के लिए ट्रेन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में लोगों को दीवाली पर उनके गंतव्य तक पहुंचना काफी कठिन भी हो रहा है. रेलवे प्रशासन की भी देखने वाली बात होगी कि क्या, दिवाली से पहले रेल प्रशासन और ट्रेनों का संचालन करेगा और यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर सुविधा के साथ पहुंचा पाएगा या नहीं.

जयपुर. इस साल दीवाली पर किसी अन्य शहर से अपने घर जाने का सपना संजोए लोगों के लिए बुरी खबर है. इस बार दीवाली पर रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, दीवाली पर ज्यादातर शहरों के लिए ट्रेन है, या तो वह उपलब्ध नहीं है. या जिन शहरों के लिए ट्रेन उपलब्ध है, उनमें सीट खाली नहीं है. जयपुर जंक्शन की बात करें तो अभी 10 जोड़ी ट्रेनों का संचालन जयपुर से हो रहा है. इनमें से भी रोजाना की बजाय सप्ताह में दो से तीन दिन ही संचालित होती है.

जयपुर आने वाली ट्रेनों की बात की जाए तो हालत और भी विकट नजर आ रही है. क्योंकि बड़ी संख्या में जयपुर शहरवासी काम के सिलसिले में या फिर पढ़ाई के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों में निवास करते हैं. दीवाली के मौके पर ज्यादातर लोग इन बड़े शहरों से जयपुर आते हैं. ऐसे में अब इन शहरों से जयपुर आने के लिए या तो ट्रेन उपलब्ध नहीं है या जो ट्रेनें उपलब्ध हैं, उन ट्रेनों में यात्रियों को सीट भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. वहीं जयपुर आगमन के दौरान यात्रियों को या तो इंटरव्यू में लंबी प्रतीक्षा सूची दिख रही है या फिर कई शहरों से जयपुर आगमन के लिए ट्रेनें ही उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में यदि रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की तो यात्रियों के लिए दीवाली पर घर लौटना काफी मुश्किल साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: दिसम्बर तक नहीं चल पाएगी पैलेस ऑन व्हील्स, देसी पर्यटकों को लुभाने के लिए छोटे टूर पैकेज की तैयारी

गौरतलब है कि वे फिलहाल वेटिंग वाले यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत नहीं दे रहा और बड़ी संख्या में एक से दूसरे शहर के लिए ट्रेन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में लोगों को दीवाली पर उनके गंतव्य तक पहुंचना काफी कठिन भी हो रहा है. रेलवे प्रशासन की भी देखने वाली बात होगी कि क्या, दिवाली से पहले रेल प्रशासन और ट्रेनों का संचालन करेगा और यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर सुविधा के साथ पहुंचा पाएगा या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.