ETV Bharat / city

Diamond Theft Case in Jaipur: होटल से 2 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी, मुंबई से शादी के लिए आया था परिवार

जयपुर में एक होटल से 2 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी होने का मामला (Theft Case in Jaipur) सामने आया है. पुलिस (Jaipur Police) ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Diamond Theft Case in Jaipur
Diamond Theft Case in Jaipur
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 2:01 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के एक नामी होटल में एक बड़ी चोरी की वारदात (Theft Case in Jaipur) सामने आई है. जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में करोड़ों रुपए के डायमंड और जेवरात चोरी की वारदात हुई है. होटल से करीब 12 डायमंड सेट, सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी हुई है. होटल में शुक्रवार को मुंबई के बड़े हीरा कारोबारी की बेटी की शादी होनी है. शादी से पहले ही करीब 2 करोड़ रुपए के डायमंड सेट और जेवरात चोरी हो गए.

पढ़ें- Kota News: प्रॉपर्टी विवाद में दुकान पर बैठे व्यापारी पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला

घटना की सूचना मिलने पर जवा सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. डायमंड कारोबारी ने होटल में अपनी बेटी की शादी के लिए करीब 40 कमरे बुक करवाए थे. पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए होटल में ठहरा हुआ है.

खुद होटल कर्मियों ने चोर को दी चाबी

जानकार सूत्रों की मानें तो होटल कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही से चोरी की वारदात हुई है. आरोप है कि होटल के कर्मचारियों ने ही चोरों को होटल के कमरे और लॉकर की चाबियां सौंपी थी. चोरों ने खुद को वेडिंग (शादी) से जुड़े परिवार का सदस्य बताते हुए कमरे और लॉकर की चाबी मांगी थी. मुंबई निवासी हीरा कारोबारी पीड़ित राहुल भाटिया ने जवा सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के एक नामी होटल में एक बड़ी चोरी की वारदात (Theft Case in Jaipur) सामने आई है. जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में करोड़ों रुपए के डायमंड और जेवरात चोरी की वारदात हुई है. होटल से करीब 12 डायमंड सेट, सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी हुई है. होटल में शुक्रवार को मुंबई के बड़े हीरा कारोबारी की बेटी की शादी होनी है. शादी से पहले ही करीब 2 करोड़ रुपए के डायमंड सेट और जेवरात चोरी हो गए.

पढ़ें- Kota News: प्रॉपर्टी विवाद में दुकान पर बैठे व्यापारी पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला

घटना की सूचना मिलने पर जवा सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. डायमंड कारोबारी ने होटल में अपनी बेटी की शादी के लिए करीब 40 कमरे बुक करवाए थे. पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए होटल में ठहरा हुआ है.

खुद होटल कर्मियों ने चोर को दी चाबी

जानकार सूत्रों की मानें तो होटल कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही से चोरी की वारदात हुई है. आरोप है कि होटल के कर्मचारियों ने ही चोरों को होटल के कमरे और लॉकर की चाबियां सौंपी थी. चोरों ने खुद को वेडिंग (शादी) से जुड़े परिवार का सदस्य बताते हुए कमरे और लॉकर की चाबी मांगी थी. मुंबई निवासी हीरा कारोबारी पीड़ित राहुल भाटिया ने जवा सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.