ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस दिवस पर DGP ने बढ़ाया जवानों का हौसला

राजस्थान पुलिस दिवस को सादगी से मनाया गया. कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान पुलिस दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. इस मौके पर राजधानी जयपुर में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं डीजीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया.

राजस्थान पुलिस दिवस, डीजीपी भूपेंद्र सिंह, Rajasthan Police Day, Rajasthan Lockdown
डीजीपी ने जवानों का बढ़ाया हौसला
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 9:58 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:46 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई की है. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से मिलकर सभी को पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पुलिस के जवान अपने मुखिया को अपने बीच पाकर अभिभूत हो गए.

राजस्थान पुलिस दिवस, डीजीपी भूपेंद्र सिंह, Rajasthan Police Day, Rajasthan Lockdown
जवानों का बढ़ाया हौसला

डीजीपी ने पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जवानों की कड़ी मेहनत और सेवा भावना से कोरोना की जंग को मिलकर जीतेंगे. राजधानी जयपुर में पुलिस मुख्यालय से निकलकर डीजीपी ने विभिन्न इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए.

ये पढ़ेंः जहां ना पहुंची बिजली, पानी और सरकार, वहां पहुंचा Etv Bharat...जाना इस गांव का सूरत-ए-हाल

डीजीपी ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि लोग घरों में ही रहकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. साथ ही सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें, ताकि कोरोना वायरस की जंग को जीता जा सके. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें: SPECIAL REPORT: जयपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे कहीं पतंगबाजी तो कारण नहीं?

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी देकर जागरूक भी किया जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई की है. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से मिलकर सभी को पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पुलिस के जवान अपने मुखिया को अपने बीच पाकर अभिभूत हो गए.

राजस्थान पुलिस दिवस, डीजीपी भूपेंद्र सिंह, Rajasthan Police Day, Rajasthan Lockdown
जवानों का बढ़ाया हौसला

डीजीपी ने पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जवानों की कड़ी मेहनत और सेवा भावना से कोरोना की जंग को मिलकर जीतेंगे. राजधानी जयपुर में पुलिस मुख्यालय से निकलकर डीजीपी ने विभिन्न इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए.

ये पढ़ेंः जहां ना पहुंची बिजली, पानी और सरकार, वहां पहुंचा Etv Bharat...जाना इस गांव का सूरत-ए-हाल

डीजीपी ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि लोग घरों में ही रहकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. साथ ही सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें, ताकि कोरोना वायरस की जंग को जीता जा सके. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें: SPECIAL REPORT: जयपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे कहीं पतंगबाजी तो कारण नहीं?

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी देकर जागरूक भी किया जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.