जयपुर. राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई की है. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से मिलकर सभी को पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पुलिस के जवान अपने मुखिया को अपने बीच पाकर अभिभूत हो गए.
डीजीपी ने पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जवानों की कड़ी मेहनत और सेवा भावना से कोरोना की जंग को मिलकर जीतेंगे. राजधानी जयपुर में पुलिस मुख्यालय से निकलकर डीजीपी ने विभिन्न इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए.
ये पढ़ेंः जहां ना पहुंची बिजली, पानी और सरकार, वहां पहुंचा Etv Bharat...जाना इस गांव का सूरत-ए-हाल
डीजीपी ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि लोग घरों में ही रहकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. साथ ही सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें, ताकि कोरोना वायरस की जंग को जीता जा सके. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये पढ़ें: SPECIAL REPORT: जयपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे कहीं पतंगबाजी तो कारण नहीं?
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी देकर जागरूक भी किया जा रहा है.