जयपुर. विधानसभा के बाहर गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान वासुदेव देवनानी ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि सचिन पायलट को केंद्रीय मंत्री पद दिलवाने में उनका योगदान रहा और कुछ दिनों बाद सचिन पायलट कहते हैं कि गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को लोकसभा का टिकट दिलवाने के लिए उन्होंने पार्टी आलाकमान से निवेदन किया था. देवनानी के अनुसार (Devnani Big Statement) यह दोनों बयान इस बात के सबूत हैं कि आज भी गहलोत और पायलट के बीच जो खाई थी वो और गहरी होती जा रही है. देवनानी ने कहा कि दोनों ही नेता एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. भले ही कांग्रेस आलाकमान ने इन दोनों नेताओं के युद्ध को ऊपरी तौर पर समाप्त करा दिया हो, लेकिन दोनों के बीच शीतयुद्ध अब भी जारी है.
जनता का कांग्रेस से हो रहा मोहभंग, सदस्यता अभियान इसका उदाहरण : वहीं, वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस के सदस्यता अभियान पर भी चुटकी ली. देवनानी ने कहा कि जनता का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है. यही कारण है कि कांग्रेस पहले प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का दावा कर रही थी, लेकिन कांग्रेस के 2 लाख सदस्य ही बने और अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कार्यकर्ताओं को कोस रहे हैं. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ही खुद अब कांग्रेस में रुचि नहीं दिखा रहे और आने वाले दिनों में राजस्थान में चुनाव के बाद कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है.
हालांकि, देवनानी के इस बयान को उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने निराधार बताया है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान शकुंतला रावत ने कहा कि कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर (Rajasthan Industry Minister Shakuntala Rawat on Congress membership drive) लोगों की रूचि बढ़ रही है. रावत ने कहा कि कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण सदस्यों की संख्या खुलकर सामने नहीं आ रही, लेकिन प्रतिदिन कांग्रेस के कई सदस्य बन रहे हैं.
पढ़ें : Rajasthan Assembly Today : सदन में शून्यकाल में उठे यह बड़े मामले...
पढ़ें : नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित, अब RPSC के जरिये हो सकेगी निकायों में भर्ती...भाजपा ने उठाए ये सवाल