ETV Bharat / city

रियलिटी चेक: Corona के बढ़ते संक्रमण के बावजूद लापरवाह लोग...पुलिस काट रही चालान, सीज कर रही गाड़ियां - ईटीवी भारत रियलिटी चेक

राजधानी जयपुर में किस तरह से पुलिस की ओर से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाई जा रही है और कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम राजधानी के व्यस्ततम इलाकों में शुमार जालूपुरा पहुंची. पांच बत्ती चौराहे के पास जयंती मार्केट स्थित चौराहे पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी कर सख्ती की जा रही थी. इस दौरान बिना मास्क लगाए बाजार में घूमने वाले लोगों को रोककर ना केवल समझाइश की गई, बल्कि महामारी अधिनियम के तहत उनके चालान भी पुलिस ने काटे.

ईटीवी भारत रियलिटी चेक, ETV Bharat Reality Check
ईटीवी भारत रियलिटी चेक
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 7:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसको लेकर सरकार भी काफी चिंतित नजर आ रही है. वहीं, विभिन्न माध्यमों से आमजन से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील भी लगातार की जा रही है, इसके बावजूद आमजन की ओर से कोरोना संक्रमण को काफी हल्के में लिया जा रहा है. राजस्थान सरकार ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना कर रहा है उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए, जिसके बाद से पुलिस मुख्यालय से तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को यह सख्त निर्देश जारी किए गए हैं की अवहेलना करने वाले लोगों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाए.

ईटीवी भारत रियलिटी चेक

मास्क नहीं लगाने पर कार चालक और बाइक चालक का कटा चालान

ईटीवी भारत की टीम जब स्थितियों का जायजा ले रही थी तभी बाइक और स्कूटी पर ऐसे कई लोग बाजार में घूमते नजर आए, जिन्होंने मास्क और हेलमेट दोनों ही नहीं लगा रखे थेय यही नहीं इस दौरान एक सरकारी गाड़ी भी बाजार से निकली, जिसमें आगे राजस्थान सरकार लिखा हुआ था और गाड़ी में पीछे एक अधिकारी बैठे हुए थे. सरकारी गाड़ी चला रहे चालक ने मास्क नहीं लगा रखा था और जैसे ही नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मियों ने चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया वैसे ही चालक ने मास्क लगाकर बचने की कोशिश की. हालांकि, लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों ने सरकारी गाड़ी को किनारे लगवा कर लापरवाही बरतने वाले चालक का महामारी अधिनियम के तहत चालान काटा.

यह भी पढ़ेंः पुजारी हत्याकांड बहाना, रजानीति चमकानाः जयपुर में बीजेपी का प्रदर्शन, उपचुनाव में वोट माइलेज की कोशिश !

पुलिस ने सीज किए वाहन

जालूपुरा बाजार से कई ऐसे दुपहिया वाहन भी गुजरे जिस पर 3 या 3 से अधिक लोग बैठे हुए थे और किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था, ऐसे में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए ना केवल लापरवाही बरतने वाले लोगों का महामारी अधिनियम के तहत चालान काटा, बल्कि उनके दुपहिया वाहन को भी सीज किया. इसी प्रकार से कई चौपाहिया वाहनों में भी क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए पाए गए, जिनके खिलाफ भी पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की.

छोटी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी

राजधानी के व्यस्ततम बाजारों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क लगाकर घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों को छोटी सी लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है. बाजारों में अधिकतर युवा ही लापरवाही बरतते हुए पाए गए. युवाओं को यह सोचना होगा की भले ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने के चलते वह कोरोना की चपेट में ना आएं, लेकिन ऐसा करके वह अपने घर तक कोरोना वायरस को ले जा सकते हैं और घर में मौजूद बुजुर्ग और छोटे बच्चों के लिए खतरे का एक बड़ा कारण बन सकते हैं. ईटीवी भारत भी आमजन से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील करता है.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसको लेकर सरकार भी काफी चिंतित नजर आ रही है. वहीं, विभिन्न माध्यमों से आमजन से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील भी लगातार की जा रही है, इसके बावजूद आमजन की ओर से कोरोना संक्रमण को काफी हल्के में लिया जा रहा है. राजस्थान सरकार ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना कर रहा है उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए, जिसके बाद से पुलिस मुख्यालय से तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को यह सख्त निर्देश जारी किए गए हैं की अवहेलना करने वाले लोगों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाए.

ईटीवी भारत रियलिटी चेक

मास्क नहीं लगाने पर कार चालक और बाइक चालक का कटा चालान

ईटीवी भारत की टीम जब स्थितियों का जायजा ले रही थी तभी बाइक और स्कूटी पर ऐसे कई लोग बाजार में घूमते नजर आए, जिन्होंने मास्क और हेलमेट दोनों ही नहीं लगा रखे थेय यही नहीं इस दौरान एक सरकारी गाड़ी भी बाजार से निकली, जिसमें आगे राजस्थान सरकार लिखा हुआ था और गाड़ी में पीछे एक अधिकारी बैठे हुए थे. सरकारी गाड़ी चला रहे चालक ने मास्क नहीं लगा रखा था और जैसे ही नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मियों ने चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया वैसे ही चालक ने मास्क लगाकर बचने की कोशिश की. हालांकि, लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों ने सरकारी गाड़ी को किनारे लगवा कर लापरवाही बरतने वाले चालक का महामारी अधिनियम के तहत चालान काटा.

यह भी पढ़ेंः पुजारी हत्याकांड बहाना, रजानीति चमकानाः जयपुर में बीजेपी का प्रदर्शन, उपचुनाव में वोट माइलेज की कोशिश !

पुलिस ने सीज किए वाहन

जालूपुरा बाजार से कई ऐसे दुपहिया वाहन भी गुजरे जिस पर 3 या 3 से अधिक लोग बैठे हुए थे और किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था, ऐसे में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए ना केवल लापरवाही बरतने वाले लोगों का महामारी अधिनियम के तहत चालान काटा, बल्कि उनके दुपहिया वाहन को भी सीज किया. इसी प्रकार से कई चौपाहिया वाहनों में भी क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए पाए गए, जिनके खिलाफ भी पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की.

छोटी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी

राजधानी के व्यस्ततम बाजारों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क लगाकर घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों को छोटी सी लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है. बाजारों में अधिकतर युवा ही लापरवाही बरतते हुए पाए गए. युवाओं को यह सोचना होगा की भले ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने के चलते वह कोरोना की चपेट में ना आएं, लेकिन ऐसा करके वह अपने घर तक कोरोना वायरस को ले जा सकते हैं और घर में मौजूद बुजुर्ग और छोटे बच्चों के लिए खतरे का एक बड़ा कारण बन सकते हैं. ईटीवी भारत भी आमजन से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.