जयपुर. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने मेडिकल क्षेत्र से जुड़े MBBS अंतिम वर्ष और B.Sc./GNM क्वालिफाइड नर्सेज को कोविड ड्यूटी में लगाने, 100 दिन पूरा होने पर नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता देने और प्रतिष्ठित कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित किए जाने के नीतिगत निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17,296 नए मामले, 11,950 मरीज हुए रिकवर्ड
राठौड़ ने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के प्रभावी प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कदम से वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बल मिलेगा. साथ ही मरीजों के बेहतर इलाज हेतु भविष्य में मानवीय संसाधनों का संकट भी उत्पन्न नहीं होगा.
राठौड़ ने कहा कि दिनांक 1 मई को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस संबंध में पत्र लिखकर अनुरोध भी किया था. कोरोना योद्धा के रूप में डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मी और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ निःस्वार्थ भाव और समर्पण से मरीजों की सेवा कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. उनके योगदान के लिए प्रत्येक देशवासी आभारी रहेगा.