जयपुर. दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज भी सामने आ रहे हैं. इसको लेकर देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है.
वहीं, प्रधानमंत्री राहत कोष में लगातार कर्मचारी और अधिकारियों के द्वारा अपने 1 दिन के वेतन देने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी को देखते हुए अब कोरोना महामारी से निपटने के लिए रेलवे बोर्ड ने देशभर में कार्यरत करीब 13 लाख कर्मचारियों से शुक्रवार को एक अपील की है. बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आलोक कुमार ने शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे सहित सभी जोनल रेलवे वर्कशॉप और उत्पादन इकाइयों के जीएम को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है, कि कोरोना म्हारी से निपटने के लिए पूरा देश आगे बढ़ रहा है.
इसके साथ ही देश भर में कई व्यवसायिक संगठन गैर सरकारी संगठन, ट्रेड यूनियन एसोसिएशन इत्यादि इस महामारी से निपटने के लिए सरकार की आर्थिक सहायता कर रहे है. ऐसे मे हमें भी इस महामारी से निपटने के लिए सरकार की सहायता करनी चाहिए. ऐसे में सभी कर्मचारियों से अपील की जाए कि, उन्हें भी इस महामारी से निपटने के लिए सहायता करनी चाहिए. अगर वह ऐसा करना चाहते हैं तो वह प्रधानमंत्री सहायता कोष में 1 दिन के मासिक वेतन की कटौती करा सकते हैं.
पढ़ेंः रेलवे बोर्ड का आदेशः रेलवे रनिंग स्टाफ को नहीं देना पड़ेगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट
कुमार ने सभी जोनल रेलवेज को इस कार्य में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन, नेशनल फेडरेशन फॉर इंडियन रेलवे मेंस, और अन्य कर्मचारियों को भी साथ लेने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले ऑल इंडिया रेलवे एससी एसटी प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने 1 दिन का वेतन जमा कराया है, जिससे प्रधानमंत्री सहायता कोष में 70 करोड़ रुपये भी जमा हुए हैं.