ETV Bharat / city

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन, की दोषियों को फांसी देने की मांग - राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप मामला गहराता ही जा रहा है. इसको लेकर राजस्थान में भी प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने छात्रसंघ और छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया है. साथ ही गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई है.

jaipur news, Rajasthan University, Hathras gang rape
हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 5:30 AM IST

जयपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप मामला गहराता ही जा रहा है. पूरे देश भर में इस गैंगरेप के खिलाफ आक्रोश लगातार बढ़ रहा है. राजस्थान में भी हाथरस गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया और गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई.

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे यहां छात्र छात्राओं ने गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने के लिए मशाल जुलूस निकालाय यहां छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाएगा. इसी मामले में राजस्थान विश्वविद्यालय में कैंडल मार्च छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा के नेतृत्व में निकाला गया. दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

यह भी पढ़ें- हाथरस मामले को लेकर सड़क पर उतरी राजस्थान कांग्रेस

इस दौरान छात्र नेता गुंजन शर्मा प्रशांत बैरवा के अलावा कई छात्र नेता मौजूद रहे. साथ ही भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा. मुख्य द्वार पर महिला पुलिस अधिकारी तैनात रही. छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बालिका से गैंगरेप मामले में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर सहित पूरे राजस्थान में इसके खिलाफ विरोध देखा जा रहा है और जगह-जगह इसके खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

जयपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप मामला गहराता ही जा रहा है. पूरे देश भर में इस गैंगरेप के खिलाफ आक्रोश लगातार बढ़ रहा है. राजस्थान में भी हाथरस गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया और गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई.

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे यहां छात्र छात्राओं ने गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने के लिए मशाल जुलूस निकालाय यहां छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाएगा. इसी मामले में राजस्थान विश्वविद्यालय में कैंडल मार्च छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा के नेतृत्व में निकाला गया. दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

यह भी पढ़ें- हाथरस मामले को लेकर सड़क पर उतरी राजस्थान कांग्रेस

इस दौरान छात्र नेता गुंजन शर्मा प्रशांत बैरवा के अलावा कई छात्र नेता मौजूद रहे. साथ ही भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा. मुख्य द्वार पर महिला पुलिस अधिकारी तैनात रही. छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बालिका से गैंगरेप मामले में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर सहित पूरे राजस्थान में इसके खिलाफ विरोध देखा जा रहा है और जगह-जगह इसके खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.