जयपुर. पेगासस जासूसी मामले में सीएम अशोक गहलोत ने मांग की है कि उच्चतम न्यायालय को स्वत: संज्ञान लेकर अविलंब जांच कराना चाहिए. जिससे सच सामने आ सकेगा.
पढ़ें- पेगासस विवाद : निशाने पर राहुल और उनके करीबी ?
सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा कि पेगासस जासूसी मामले में उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) को स्वत: संज्ञान लेकर अविलंब जांच के आदेश देने चाहिए क्योंकि यह सुप्रीम कोर्ट की ओर से न्यायिक जांच के लिए उपयुक्त केस है. जिससे आरोप-प्रत्यारोप की जगह सच्चाई सामने आ जाएगी.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह से पेगासस सॉफ्टवेयर (Pegasus Software) से मोबाइल हैकिंग और जासूसी की खबरें आ रही हैं, वह बहुत चिंताजनक और शॉकिंग है. अब जासूसी किए गए लोगों की लिस्ट में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भी नाम आ गया है. अभी पता नहीं यह लिस्ट कहां जाकर रुकेगी.
2019 में दिग्विजय सिंह ने जब राज्यसभा (Rajyasabha) में यह मुद्दा उठाया था तब सरकार में ईमानदारी होती तो इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करवाती. देशभर में पिछले कुछ सालों से लगातार यह चर्चाओं में है कि लोगों को सर्विलांस पर रखकर और उनके फोन टैप करवाकर जासूसी की जा रही है.
पढ़ें- पेगासस पर राजनीति : कांग्रेस ने मांगा शाह का इस्तीफा, मोदी की भी हो जांच
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जैसा बताया गया है कि पेगासस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी के अनुसार यह सॉफ्टवेयर सिर्फ सरकारों को ही बेचा जाता है, यह एक अत्यंत गंभीर विषय है. जिसकी सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए.