जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच राजस्थान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण के लिए शिविर लगवाने की मांग की है.
इसके साथ ही कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जारी की गई गाइड लाइन की सख्ती से पालना करवाने की भी मांग की गई है. कर्मचारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय में रोजाना सैकड़ों बच्चे और अभिभावक आते हैं. जिनके संपर्क में विश्वविद्यालय के कर्मचारी और अधिकारी आते हैं. ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है. इसलिए कुलपति को पत्र भेजकर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए विश्वविद्यालय परिसर स्थित डिस्पेंसरी में शिविर लगवाने की मांग की है.
पढ़ें- अजमेर में लोगों में बढ़ी कोरोना के प्रति जागरूकता, ढाई लाख लोगों ने लगवाया टीका
राजस्थान विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महासचिव गोविंद सिंह का कहना है कि कर्मचारियों की ओर से कुलपति को एक पत्र लिखा गया है. इस पत्र में बताया गया है कि राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में स्थित कार्यालयों और शैक्षणिक खंडों में रोजाना सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों और अभिभावकों की आवाजाही लगातार बनी रहती है. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में कोरोना से बचाव की गाइडलाइन की पालना में लापरवाही बरती जा रही है.
उनका कहना है कि राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में आने वाले कई लोग कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गई गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं. कई लोग तो बिना मास्क आते हैं. इससे विवि परिसर में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. उन्होंने गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने की मांग की है.
राजस्थान विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महासचिव गोविंदसिंह का कहना है कि कुलपति को दिए ज्ञापन में यह मांग भी की गई है कि विश्वविद्यालय परिसर में बनी तीन डिस्पेंसरीज में कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगवाए जाए. ताकि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके.