ETV Bharat / city

25 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती पर घर-घर होगा दीपदान - अक्षय तृतीया

पूरे देश में 25 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती और 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा. ऐसे में इस बार लोग अपने घरों में रहकर पूजा-अर्जना करेंगे.

birth anniversary of Lord Parshuram, परशुराम की जयंती पर दीपदान
भगवान परशुराम की जयंती पर घर-घर होगा दीपदान
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 11:02 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:13 PM IST

जयपुर. भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाने वाले भगवान परशुराम की जयंती 25 अप्रैल को मनाई जाएगी. हालांकि कई लोग जयंती को 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन भी मनाएंगे. ऐसे में लॉकडाउन के चलते यह पर्व घरों में रहकर सादगी से मनाया जाएगा. लोग अपने घरों में पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम की आराधना करेंगे.

ज्योतिषाचार्य प्रेमचंद सेवग के अनुसार इस जयंती और अक्षय तृतीया के अपने-अपने सिद्धांत है. यह जयंती वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया के प्रदोष काल में मनाई जाती हैं. वहीं अक्षय तृतीया सूर्य उदय कालीन तीन मुहूर्त व्यापिनी में मनाई जाती है. ऐसे में 25 अप्रैल को प्रदोष काल में तृतीया रहेगी और दोपहर 11 बजकर 52 मिनट पर तृतीया लग जाएगी. जो रविवार दोपहर 1 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. भगवान शिव के परम भक्त परशुराम न्याय के देवता है. इस दिन दान धर्म का विशेष महत्व है.

पढ़ेंः हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि, 25 अप्रैल को सभी घरों में पूजा करें. साथ ही कोरोना वायरस से मुक्ति की कामना करें. वहीं शाम को 8 बजे दीप जलाकर जन्मोत्सव मनाएं. इसके लिए महासभा द्वारा सोशल मीडिया फोन के जरिए आम जन को सूचित किया जा रहा है.

जयपुर. भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाने वाले भगवान परशुराम की जयंती 25 अप्रैल को मनाई जाएगी. हालांकि कई लोग जयंती को 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन भी मनाएंगे. ऐसे में लॉकडाउन के चलते यह पर्व घरों में रहकर सादगी से मनाया जाएगा. लोग अपने घरों में पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम की आराधना करेंगे.

ज्योतिषाचार्य प्रेमचंद सेवग के अनुसार इस जयंती और अक्षय तृतीया के अपने-अपने सिद्धांत है. यह जयंती वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया के प्रदोष काल में मनाई जाती हैं. वहीं अक्षय तृतीया सूर्य उदय कालीन तीन मुहूर्त व्यापिनी में मनाई जाती है. ऐसे में 25 अप्रैल को प्रदोष काल में तृतीया रहेगी और दोपहर 11 बजकर 52 मिनट पर तृतीया लग जाएगी. जो रविवार दोपहर 1 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. भगवान शिव के परम भक्त परशुराम न्याय के देवता है. इस दिन दान धर्म का विशेष महत्व है.

पढ़ेंः हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि, 25 अप्रैल को सभी घरों में पूजा करें. साथ ही कोरोना वायरस से मुक्ति की कामना करें. वहीं शाम को 8 बजे दीप जलाकर जन्मोत्सव मनाएं. इसके लिए महासभा द्वारा सोशल मीडिया फोन के जरिए आम जन को सूचित किया जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.