जयपुर. प्रदेश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इस दौरान जयपुर में कहीं होम्योपैथी के जरिए कोरोना का इलाज किया जा रहा है, तो कहीं यूनानी जोशांदा (काढ़ा) के जरिए इंसान की इम्युनिटी पावर बढ़ाने का काम किया जा रहा है. ताकि ये कोरोना वायरस इंसान की बॉडी में अगर आ भी जाए तो उसको कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके.
लोगों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए उन्हें पिलाया जा रहा यूनानी काढ़ा
यूनानी दवा जोशांदा (काढ़ा) पिलाने के लिए बाकायदा प्रदेश में यूनानी मेडिकल टीम बनाई गई है. अगर बात की जाए राजधानी जयपुर की तो यहां पर रोजाना 8 टीम अलग-अलग इलाकों में जाती है और लोगों को ये यूनानी जोशांदा (काढ़ा) पिलाया जाता है.
60 हजार लोगों को पिलाया जा चुका है काढ़ा
जयपुर रोज दो से ढाई हजार लोगों को इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए जोशांदा पिलाया जाता है. इस हिसाब से अब तक करीब 60 हजार लोगों का जोशांदा पिलाया जा चुका है. यूनानी डॉक्टर एवं नोडल अधिकारी जयपुर डॉ जैनब बताया कि पिछले महीने की 18 तारीख से यूनानी जोशांदा का जयपुर में अलग-अलग जगह पर शिविर लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजधानी जयपुर के चार दरवाजा इलाके में यूनानी अस्पताल में पूरी टीम को बुलाया जाता है और अलग-अलग इलाकों में इन तमाम लोगों को रवाना किया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यूनानी जोशांदा का फायदा मिल सके. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उनका खास फोकस हॉट स्पॉट वाली जगह पर रहता है.
पढ़ें- जयपुर: फर्जी हस्ताक्षर करके किया 5 लाख रुपए का गबन, आरोपी गिरफ्तार
नोडल अधिकारी ने लोगों से की अपील
वहीं, नोडल अधिकारी डॉक्टर शाजिया ने अपील करते हुए कहा कि लोग ये नहीं सोचे कि सब कुछ अनलॉक हो गया है, बाजार खुल गए हैं और हर जगह पर जाने के लिए हमें इजाजत दी जा चुकी है, बल्कि अब हम लोगों को और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. यदि आप अपने घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क जरूर पहने और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे. खास तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें.