जयपुर. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 (Rajasthan Police Recruitment 2021) ने कॉन्स्टेबल के 4,588 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसमें आठवीं, दसवीं और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक सब आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर, 2021 है. अधिसूचना के अनुसार, पुलिस कॉन्स्टेबल जनरल, कॉन्स्टेबल ड्राइवर और पुलिस कॉन्स्टेबल टेलीकॉम के पदों पर भर्ती होनी हैं. आधिकारिक अधिसूचना police.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है.
पढ़ें-Indian Railway Recruitment 2021 : भारतीय रेलवे- बिना एग्जाम नौकरी
December 2021 Sarkari Naukri: आईसीएमआर भर्ती में कई पदों पर मांगे गए आवेदन
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने साइंटिस्ट-सी, प्रोजेक्ट ऑफिसर, टेक्नीशियन, डीईओ और अन्य विभागों में रिक्त 26 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये रिक्तियां अस्थायी आधार पर सेंटर फॉर न्यूट्रीशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग, डिवीजन ऑफ आरबीएमसीएच एंड न्यूट्रीशन, आईसीएमआर के तहत उपलब्ध हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 09 दिसंबर, 2021 से निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू/लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट main.icmr.nic.in पर जा सकते हैं.
December Naukries 2021: डीयू में सहायक प्राध्यापक के पदों हो रही भर्ती
दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) ने विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां चल रही हैं. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 07 दिसंबर, 2021 तक है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rec.uod.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती कुल रिक्त 251 पदों पर हो रही है. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.du.ac.in पर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
भारतीय रेलवे- बिना एग्जाम नौकरी
भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आ रहा है. हर साल रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने विभिन्न भारतीय रेलवे पदों को भरने के संबंध में अधिसूचना जारी की है. प्रदेश स्तर और विश्वविद्यालयों में खेलो में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए ग्रुप सी (Railway Group C Vacancy) के लेवल पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के माध्यम से 21 रिक्त पदों को भरा जाएगा. बता दें कि उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2021 है. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2021 से शुरू होगी. वहीं रेलवे भर्ती परीक्षा (Indian Railway Jobs) में चयन की प्रक्रिया के लिए ट्रायल जनवरी महीने में होगा. बता दें कि ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे की तरफ से किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतन आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अगर आवेदन फीस की बात करे तो सामान्य वर्ग व ओबीसी को 500 रुपये और एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग, अल्पसंख्यक, ईडब्ल्यूएस को 250 रुपये का भुगतान करना होगा.