जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार से बजट पर बहस शुरू होगी. जिसमें सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय विधायकों के लिए समय का आवंटन किया जाएगा. वहीं सदन की कार्यवाही 11 बजे से प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी.
बता दें कि सदन में कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन भी रखा जाएगा. जिसमें विधानसभा में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज का ब्यौरा सदस्यों को दिया जाएगा. प्रश्नकाल में 22 सवाल तारांकित प्रश्नों की सूची में शामिल हैं. साथ ही 19 सवाल अतारांकित प्रश्नों की सूची में शामिल किए गए हैं. इनमें उद्योग सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, चिकित्सा, पर्यटन, राजस्व जनजाति क्षेत्रीय विकास, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल सूचीबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें. जयपुरः आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों में की गई डिब्बों की बढ़ोतरी, देखिए पूरी लिस्ट
वहीं बैठक में वापस नागौर, बाड़मेर और उसके बाद जैसलमेर में हुई घटनाओं को लेकर हंगामा होने की संभावना है. वहीं परिवहन विभाग भ्रष्टाचार मामले में आरएलपी विधायकों की ओर से चल रहे विरोध प्रदर्शन की गूंज सदन में भी सुनाई दे सकती है.