ETV Bharat / city

सदन में एससी-एसटी से जुड़ी अनुदान मांगों की बहस में 40 विधायकों में अन्य समाज के महज 4 ही बोले - ,congress

विधानसभा में गुरुवार को अनुसूचित जाति और जनजाति विकास से जुड़ी अनुदान मांगों को बहस के बाद पारित कर दिया गया. इसमें खास बात यह रही कि बहस में कुल 40 विधायक बोले. जिसमें 36 विधायक एससी एसटी के और महज 4 विधायक दूसरे समाजों के थे.

एससी-एसटी से जुड़ी अनुदान मांगों की बहस में 40 विधायकों में अन्य समाज के महज 4 ही बोले
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 4:05 AM IST

जयपुर. विधानसभा सदन में गुरुवार को अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण से जुड़े अनुदान मांगों पर बहस हुई. जिसमें 40 विधायकों ने पार्टिसपेट किया. हालांकि बहस में बोलने वाले विधायकों में अधिकतर अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के रहे , महज चार विधायक ऐसे रहे जो एससी-एसटी के ना होने के बावजूद भी इस बहस में शामिल हुए.

एससी-एसटी से जुड़ी अनुदान मांगों की बहस में 40 विधायकों में अन्य समाज के महज 4 ही बोले

यही कारण रहा कि जब मंत्री भंवरलाल मेघवाल का रिप्लाई आया तो उनकी जुबान पर इसका जिक्र रहा. मेघवाल ने अपने रिप्लाई के दौरान घोषणाएं कम और विभाग की योजनाएं ज्यादा गिनाई. साथ ही पिछली वसुंधरा राजे सरकार में जिन 4 लाख लोगों कि सामाजिक पेंशन उन्हें मृत मानकर बंद कर दी गई थी उस पर भी सवाल उठाए.

वहीं मेघवाल से पहले जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया ने भी सदन में रिप्लाई दिया और कई घोषणाएं की.

जो इस प्रकार है....

1.राजसमंद में राणा पूंजा स्मारक स्थल बनेगा इको टूरिज्म स्थल

2.बांसवाड़ा में बनेगा तरणताल

3.पहली बार आईआईटी-नीट की तैयारी के लिए कार्यशालाएं

4.जयपुर में 10 करोड़ की लागत से बनेगा केरियर काउंसलिंग सेन्टर

5.100 दिवसीय कार्य योजना के लक्ष्य पूरे किए.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री के रिप्लाई के दौरान विभाग की योजनाएं गिनाने का काम भी किया गया. साथ ही जामडोली के विमंदित गृह में पिछली सरकार में हुई बच्चों की मौत पर भाजपा को घेरने का काम भी मंत्री ने बखूबी किया.

जयपुर. विधानसभा सदन में गुरुवार को अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण से जुड़े अनुदान मांगों पर बहस हुई. जिसमें 40 विधायकों ने पार्टिसपेट किया. हालांकि बहस में बोलने वाले विधायकों में अधिकतर अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के रहे , महज चार विधायक ऐसे रहे जो एससी-एसटी के ना होने के बावजूद भी इस बहस में शामिल हुए.

एससी-एसटी से जुड़ी अनुदान मांगों की बहस में 40 विधायकों में अन्य समाज के महज 4 ही बोले

यही कारण रहा कि जब मंत्री भंवरलाल मेघवाल का रिप्लाई आया तो उनकी जुबान पर इसका जिक्र रहा. मेघवाल ने अपने रिप्लाई के दौरान घोषणाएं कम और विभाग की योजनाएं ज्यादा गिनाई. साथ ही पिछली वसुंधरा राजे सरकार में जिन 4 लाख लोगों कि सामाजिक पेंशन उन्हें मृत मानकर बंद कर दी गई थी उस पर भी सवाल उठाए.

वहीं मेघवाल से पहले जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया ने भी सदन में रिप्लाई दिया और कई घोषणाएं की.

जो इस प्रकार है....

1.राजसमंद में राणा पूंजा स्मारक स्थल बनेगा इको टूरिज्म स्थल

2.बांसवाड़ा में बनेगा तरणताल

3.पहली बार आईआईटी-नीट की तैयारी के लिए कार्यशालाएं

4.जयपुर में 10 करोड़ की लागत से बनेगा केरियर काउंसलिंग सेन्टर

5.100 दिवसीय कार्य योजना के लक्ष्य पूरे किए.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री के रिप्लाई के दौरान विभाग की योजनाएं गिनाने का काम भी किया गया. साथ ही जामडोली के विमंदित गृह में पिछली सरकार में हुई बच्चों की मौत पर भाजपा को घेरने का काम भी मंत्री ने बखूबी किया.

Intro:सदन में जनजाति क्षेत्रीय विकास और अनुसूचित जाति कल्याण के अनुदान मांगें पारित

sc-st से जुड़ी अनुदान मांगों की बहस में 40 विधायको में अन्य समाज के महज 4 ही बोले


जयपुर (इंट्रो)
गुरुवार को विधानसभा में अनुसूचित जाति जनजाति विकास से जुड़ी अनुदान मांगों को बहस के बाद पारित कर दिया गया। इसमें खास बात यह रही कि बहस में कुल 40 विधायक बोले जिसमें 36 विधायक एससी एसटी के और महज 4 विधायक दूसरे समाजों के थे।

Body:(vo1)
गुरुवार को सदन में अनुसूचित जाति जनजाति के कल्याण से जुड़े अनुदान मांगों पर बहस हुई जिसमें 40 विधायकों ने पार्टिसिपेट किया। हालांकि बहस में बोलने वाले विधायकों में अधिकतर अनुसूचित जाति जनजाति समाज से ही आते थे महज चार विधायक ऐसे रहे जो एससी-एसटी के ना होने के बावजूद भी इस बहस में। यही कारण रहा कि जब मंत्री भंवरलाल मेघवाल का रिप्लाई आया तो उनकी जुबान पर किसी का जिक्र रहा। मेघवाल ने अपने रिप्लाई के दौरान घोषणा है कम और विभाग की योजनाएं ज्यादा गिनाई। साथ ही पिछली वसुंधरा राजे सरकार में जिन 4 लाख लोगों कि सामाजिक पेंशन उन्हें मृत मानकर बंद कर दी गई थी उस पर भी सवाल उठाए।

बाइट -भंवरलाल मेघवाल सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री

(Vo2)
वहीं मेघवाल से पहले जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन बामणिया ने भी सदन में रिप्लाई दिया और कई घोषणाएं की जो इस प्रकार है....
1.राजसमंद में राणा पूंजा स्मारक स्थल बनेगा इको टूरिज्म स्थल
2.बांसवाड़ा में बनेगा तरणताल
3.पहली बार आईआईटी-नीट की तैयारी के लिए कार्यशालाएं
4.जयपुर में 10 करोड़ की लागत से बनेगा केरियर काउंसलिंग सेन्टर
5.100 दिवसीय कार्य योजना के लक्ष्य पूरे किए।

बाईट- अर्जुन बामणिया जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

(Vo3)
सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री के रिप्लाई के दौरान विभाग की योजनाएं गिनाने का काम भी किया गया तो साथ ही जामडोली के विमंदित गृह में पिछली सरकार में हुई बच्चों की मौत पर भाजपा को घेरने का काम भी मंत्री ने बखूबी किया।

(Edited vo pkg-sc st maange parit)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.