जयपुर. एक तरफ पूरा प्रदेश होली का त्यौहार मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सिंधी कैंप थाना पुलिस से दुख भरी खबर सामने आई है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात दो पुलिसकर्मियों (death of policemen in jaipur) की बीते दो दिनों में मौत हो गई है. सिंधी कैंप थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मोहन लाल मीणा ने आज एक हादसे में दम तोड़ दिया. वे अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने घर पहुंचे और घर की छत से संतुलन बिगड़ने पर नीचे गिर गए.
कांस्टेबल के परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने के चलते मोहन लाल मीणा की मौत हो गई. हाल ही में मोहन लाल मीणा को सराहनीय काम करने के कारण गैलंट्री प्रमोशन देते हुए कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था.
पढ़ें- गेर के दौरान मंदिर में सरपंच पति पर हमला, बाल-बाल बचा
कोटखावदा कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत: शुक्रवार को राजधानी जयपुर के कोटखावदा थाने में तैनात कांस्टेबल गिरधारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ड्यूटी के दौरान थाने में गिरधारी की अचानक से तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद कोटखावदा थाने में सन्नाटा पसर गया और गिरधारी के तमाम साथी पुलिसकर्मी स्तब्ध रह गए. राजधानी में बीते 2 दिनों में हुई 2 पुलिसकर्मियों की मौत पर कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने भी शोक व्यक्त किया है.