जयपुर. भरतपुर के खेड़ी गांव में दिल्ली पुलिस की फायरिंग में हुई युवक की मौत को लेकर बढ़ रहे विवाद पर सियासत भी गरमा गई है. इस मामले में मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान के नेतृत्व में जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर धरना दिया गया. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. मोर्चा लगातार दिल्ली पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने का दबाव बना रही है. इसी सिलसिले में विरोध-प्रदर्शन भी किया गया था.
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान के साथ ही मोर्चे के प्रदेश महामंत्री हामिद मेवाती सहित कई पदाधिकारी धरने पर बैठे. इस दौरान प्रदर्शनकारी मोर्चा पदाधिकारियों ने मृतक युवक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की गई. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने बताया कि दिल्ली पुलिस भरतपुर में आती है, तो स्थानीय पुलिस के माध्यम से ही कोई कार्रवाई कर सकती है. लेकिन, जिस प्रकार दिलशाद नामक एक निर्दोष व्यक्ति को मार दिया गया. वह मानवता को शर्मसार करने वाला मामला है.
पढ़ें: चूरू: 13 साल पुराने हत्या के मामले में 5 दोषियों को आठ साल की कैद, एडीजे कोर्ट ने सुनाई सजा
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 6 दिन बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है. ना ही राजस्थान पुलिस की ओर से दोषियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज हुआ है. खान ने बताया कि इस सिलसिले में 2 दिन पहले मोर्चा पदाधिकारी महानिदेशक पुलिस से भी मिले थे. लेकिन, उनसे किया गया आग्रह के बाद भी न्याय नहीं मिला.