ETV Bharat / city

कोरोना मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया - Rajasthan News

जयपुर के हरमाड़ा इलाके के एक अस्पताल में शुक्रवार को आग लग गई थी. आग लगने के बाद अस्पताल में फैली अफरातफरी के कारण एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. रविवार को मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Corona patient dies,  Corona epidemic
हरमाड़ा थाना
author img

By

Published : May 9, 2021, 6:08 PM IST

जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात दीर्घायु अस्पताल में आग लग गई थी. इस दौरान अस्पताल में फैली अफरातफरी के चलते एक कोरोना मरीज की मौत हो गई थी. मरीज की मौत हो जाने के प्रकरण में मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें- जयपुर : हरमाड़ा के दीर्घायु अस्पताल में लगी आग, दम घुटने से महिला की मौत

इस पूरे प्रकरण को लेकर मृतका आशा देवी के पति रामबाबू ने हरमाड़ा थाने में डॉ.अशोक शर्मा और अस्पताल के अन्य लोगों के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतते हुए मृत्यु कारित करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात को हरमाड़ा थाना इलाके की सीकर रोड स्थित दीर्घायु हॉस्पिटल में एक्सिस रूम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. जिस वक्त यह हादसा घटित हुआ उस वक्त अस्पताल में चार कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे. एक्स-रे रूम में आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया और ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई.

इसी दौरान कोरोना संक्रमित आशा देवी को परिजनों ने सीढ़ियों के रास्ते अस्पताल के बाहर लाया. इसी बीच सांस लेने में हुई तकलीफ के कारण वह गिर भी गई. इसके बाद परिजन आशा देवी को शास्त्री नगर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब मृतका के पति की ओर से दीर्घायु अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है.

जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात दीर्घायु अस्पताल में आग लग गई थी. इस दौरान अस्पताल में फैली अफरातफरी के चलते एक कोरोना मरीज की मौत हो गई थी. मरीज की मौत हो जाने के प्रकरण में मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें- जयपुर : हरमाड़ा के दीर्घायु अस्पताल में लगी आग, दम घुटने से महिला की मौत

इस पूरे प्रकरण को लेकर मृतका आशा देवी के पति रामबाबू ने हरमाड़ा थाने में डॉ.अशोक शर्मा और अस्पताल के अन्य लोगों के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतते हुए मृत्यु कारित करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात को हरमाड़ा थाना इलाके की सीकर रोड स्थित दीर्घायु हॉस्पिटल में एक्सिस रूम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. जिस वक्त यह हादसा घटित हुआ उस वक्त अस्पताल में चार कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे. एक्स-रे रूम में आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया और ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई.

इसी दौरान कोरोना संक्रमित आशा देवी को परिजनों ने सीढ़ियों के रास्ते अस्पताल के बाहर लाया. इसी बीच सांस लेने में हुई तकलीफ के कारण वह गिर भी गई. इसके बाद परिजन आशा देवी को शास्त्री नगर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब मृतका के पति की ओर से दीर्घायु अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.