जयपुर. राजधानी में सर्दी के मौसम की शुरुआत हुए करीब 15 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका हैं. लेकिन इसके बावजूद अभी तक प्रदेश में तेज सर्दी का असर देखने को नहीं मिल रहा है. राजस्थान के 12 से अधिक शहरों का तापमान 30 से 37 डिग्री के बीच में बना हुआ है.
वहीं अब रात के तापमान में भी उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार रात को जहां रात का तापमान 16-17 डिग्री के बीच में बना हुआ था तो वहीं गुरुवार रात को तापमान में उछाल देखने को मिला. यहां रात का तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया था.
बात करें राजधानी जयपुर की तो राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 34 डिग्री पार कर चुका है. वहीं रात का तापमान भी अब 20 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं प्रदेश का सबसे गर्म शहर बाड़मेर बना हुआ है. बाड़मेर का तापमान 37 डिग्री के नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं बाड़मेर में रात के तापमान में भी काफी इजाफा देखने को मिला है और बाड़मेर का रात का तापमान 25 डिग्री के पार पहुंच गया. वहीं अभी तापमान 22 डिग्री तक पहुंच गया है और तापमान में 3 डिग्री की कमी भी आई है.
पढ़ेः विश्व की सबसे बड़ी गौशाला की 53वें शक्तिपीठ की स्थापना आज, विश्व का पहला कामधेनु शक्तिपीठ जालोर में
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी तेज सर्दी का दौर 10 से 15 दिन बाद ही शुरू हो सकने की संभावना है. सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही राजस्थान प्रदेश में पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में जहां गर्मी के सीजन के चलते पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिली थी. वहीं अब पर्यटन सीजन के चालू होने के बाद पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद भी पर्यटन विभाग की ओर से लगातार लगाई जा रही है.
गुरुवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के तापमान (डिग्री में)
- अजमेर 33.5, 21.5
- जयपुर 34.0 ,19.5
- उदयपुर 32.4, 19.2
- कोटा 34.4, 17.0
- बाड़मेर 37.1 ,23.0
- जैसलमेर 35.6, 19.8
- जोधपुर 35.7 ,23.3
- बीकानेर 35.5, 20.7
- चूरू 36.6, 17.6
- श्री गंगानगर35.5, 18.4