दौसा. जिले में खाकी एक बार फिर दागदार हो गई. जयपुर की एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए दौसा पुलिस के कांस्टेबल को 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों धर (Dausa constable arrested in bribe case) दबोचा. मामला जिले के नांगल राजावतान थाने का है जहां पर एक पुराने प्रकरण में एफआर लगवाने के बदले नांगल थाने के कांस्टेबल जगदीश मीणा को 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि के साथ एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
मामले को लेकर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि नांगल थाना क्षेत्र के एक परिवादी ने जयपुर में आकर शिकायत की थी की उसके खिलाफ नांगल थाने में एक पुराना प्रकरण दर्ज है. उस पर एफआर लगाने की एवज में थाने वाले 3 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. शिकायत का एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी के निर्देशन पर सत्यापन करवाया गया. सत्यापन में पाया गया कि नांगल थाने का कांस्टेबल जगदीश मीणा व एसएचओ बनवारी लाल बैरवा ने परिवादी के खिलाफ दर्ज प्रकरण में एफआर लगवाने की एवज में 3 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. जिसमें सत्यापन के बाद 1 लाख गुरुवार को देना तय हुआ.
जब परिवादी ने आरोपी कांस्टेबल को गुरुवार को लालसोट रोड पर एक होटल में 1 लाख रुपए की राशि एफआर लगवाने के एवज में दी, तो एसीबी के इंस्पेक्टर रघुवीर शरण के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जगदीश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसीबी के एडीजी एडीजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. वह आरोपी के अन्य ठिकानों की भी जांच की जा रही है.