ETV Bharat / city

शिक्षक और कांस्टेबलों ने दिखाई रुचि, तो हाउसिंग बोर्ड ने बढ़ा दी पंजीकरण की तारीख - jaipur news

बीते दिनों सीएम अशोक गहलोत की ओर से लांच की गई मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवास योजना को लेकर बढ़ते रुझान को देखते हुए, अब इनके पंजीकरण की तिथि एक महीना बढ़ाई गई है. अब शिक्षक और कांस्टेबल 20 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे.

jaipur news, जयपुर न्यूज
मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवास योजना के पंजीकरण की तिथि बढ़ाई
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 4:40 AM IST

जयपुर. हाउसिंग बोर्ड की ओर से शिक्षकों और कांस्टेबलों के लिए बनाए जा रहे 576 फ्लैट्स को लेकर अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री शिक्षक और मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना में पंजीकरण अवधि को 1 महीना बढ़ाते हुए 20 फरवरी किया गया है.

इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि शिक्षकों और कांस्टेबलों के लिए प्रताप नगर के सेक्टर 26 में मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना और मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना निर्मित की जाएगी. इन आवासीय योजनाओं में शिक्षकों के लिए 288 और इतने ही फ्लैट कांस्टेबलों के लिए बनाए जायेंगे. ये दोनों आवासीय योजनाएं 20 हजार 925 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जाएगी.

मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवास योजना के पंजीकरण की तिथि बढ़ाई

उन्होंने बताया कि पात्र शिक्षकों और कांस्टेबलों को फ्लैटों का आवंटन स्ववित्त पोषित योजना के आधार पर किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को निर्धारित कीमत पर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. अरोड़ा ने बताया कि आवासीय योजनाओं में जयपुर सहित दूसरे जिलों के शिक्षक और कांस्टेबल भी रुचि दिखा रहे हैं. यही वजह है कि आवेदन की तारीख आगे बढ़ाई गई है.

ये पढ़ेंः RTGS के जरिए एक ही बैंक के 4 खातों से उड़ाए 20 लाख, बैंक की भूमिका संदिग्ध!

बता दें कि ये योजना दिनांक 20 दिसंबर 2019 से प्रारंभ की गई थी, जिस की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी. लेकिन, अब इस योजना में आवेदकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है. ये आवेदन पत्र मंडल की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जा रहे हैं.

जयपुर. हाउसिंग बोर्ड की ओर से शिक्षकों और कांस्टेबलों के लिए बनाए जा रहे 576 फ्लैट्स को लेकर अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री शिक्षक और मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना में पंजीकरण अवधि को 1 महीना बढ़ाते हुए 20 फरवरी किया गया है.

इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि शिक्षकों और कांस्टेबलों के लिए प्रताप नगर के सेक्टर 26 में मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना और मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना निर्मित की जाएगी. इन आवासीय योजनाओं में शिक्षकों के लिए 288 और इतने ही फ्लैट कांस्टेबलों के लिए बनाए जायेंगे. ये दोनों आवासीय योजनाएं 20 हजार 925 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जाएगी.

मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवास योजना के पंजीकरण की तिथि बढ़ाई

उन्होंने बताया कि पात्र शिक्षकों और कांस्टेबलों को फ्लैटों का आवंटन स्ववित्त पोषित योजना के आधार पर किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को निर्धारित कीमत पर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. अरोड़ा ने बताया कि आवासीय योजनाओं में जयपुर सहित दूसरे जिलों के शिक्षक और कांस्टेबल भी रुचि दिखा रहे हैं. यही वजह है कि आवेदन की तारीख आगे बढ़ाई गई है.

ये पढ़ेंः RTGS के जरिए एक ही बैंक के 4 खातों से उड़ाए 20 लाख, बैंक की भूमिका संदिग्ध!

बता दें कि ये योजना दिनांक 20 दिसंबर 2019 से प्रारंभ की गई थी, जिस की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी. लेकिन, अब इस योजना में आवेदकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है. ये आवेदन पत्र मंडल की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जा रहे हैं.

Intro:जयपुर - बीते दिनों सीएम अशोक गहलोत की ओर से लांच की गई मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवास योजना को लेकर बढ़ते रुझान को देखते हुए, अब इनके पंजीकरण की तिथि एक महीना बढ़ाई गई है। अब शिक्षक और कॉन्स्टेबल 20 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।


Body:हाउसिंग बोर्ड की ओर से शिक्षकों और कांस्टेबलों के लिए बनाए जा रहे 576 फ्लैट्स को लेकर अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री शिक्षक और मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना में पंजीकरण अवधि को 1 महीना बढ़ाते हुए 20 फरवरी किया गया है। इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि शिक्षकों और कांस्टेबलों के लिए प्रताप नगर के सेक्टर 26 में मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना और मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना निर्मित की जाएगी। इन आवासीय योजनाओं में शिक्षकों के लिए 288 और इतने ही फ्लैट कांस्टेबलों के लिए बनाए जाएंगे। ये दोनों आवासीय योजनाएं 20 हज़ार 925 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पात्र शिक्षकों और कांस्टेबलों को फ्लैटों का आवंटन स्ववित्त पोषित योजना के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को निर्धारित कीमत पर 10% तक की छूट दी जाएगी। अरोड़ा ने बताया कि आवासीय योजनाओं में जयपुर सहित दूसरे जिलों के शिक्षक और कॉन्स्टेबल भी रुचि दिखा रहे हैं। यही वजह है कि आवेदन की तारीख आगे बढ़ाई गई है।
बाईट - पवन अरोड़ा, कमिश्नर, हाउसिंग बोर्ड


Conclusion:आपको बता दें कि ये योजना दिनांक 20 दिसंबर 2019 से प्रारंभ की गई थी। जिस की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी। लेकिन अब इस योजना में आवेदकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। ये आवेदन पत्र मंडल की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.