बीकानेर. प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त को बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया गया है. सोमवार को शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इसको लेकर आदेश जारी किया.
इसके साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के प्रवेश भी पूरे सत्र में हो सकेंगे. नामांकन में अभिवृद्धि (increase in enrollment), अनामांकित और ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार (Rajasthan Government) के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 31 अगस्त तक प्रवेश की अंतिम तिथि घोषित की है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में शिक्षक ग्रेड-3 के लिए बड़ी खबर, डार्क जोन में लगे शिक्षकों के भी होंगे तबादले
कोरोना के चलते पिछले साल बंद हुए स्कूल अब 1 सितंबर से खुलेंगे. जिसके तहत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए सरकार ने 1 सितंबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. वहीं कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही शैक्षिक कार्य जारी रहेगा.