जयपुर. राजधानी में इन दिनों साइबर क्राइम को लेकर पुलिस प्रशासन लोगों को एलर्ट कर रहा है. इन दिनों शहर में केबीसी में लाखों रुपए जीतने या फिर अन्य तरीकों से इनाम जीतने का झांसा देकर लोगों को Whatsapp व टेक्स्ट मैसेज पर लिंक भेज कर अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं.
साइबर ठग लोगों को लिंक भेजकर जीती गई रकम प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करवाते हैं. फिर उसके बाद बैंक से संबंधित जानकारी मांगते हैं. इसके साथ ही लोगों से कई बार उसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाती है. फिर उसके बाद लोगों को शिकार बनाकर उसके खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं.
पढ़ें- धौलपुरः पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश लादेन से अवैध हथियार किया बरामद
साइबर क्राइम को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से ठगी करते हैं. इनका एक तरीका फेल हो जाता है तो ये दूसरा तरीका निकाल कर ठगी करते हैं. साथ ही एलर्ट रहने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए और इस तरह के मैसेज से सतर्क रहना चाहिए.