ETV Bharat / city

जयपुरः साइबर ठग ने Whatsapp पर लिंक भेज खाते से उड़ाए 60 हजार रुपए - जयपुर न्यूज

जयपुर में रविवार को एक साइबर ठग का मामला सामने आया है. आरोपी ठग ने एक युवक को अपनी बातों में फंसा कर उसके अकाउंट से 60 हजार रुपए गायब कर दिए. पीड़ित ने खोनागोरियां थाने में मामला दर्ज कराया है.

जयपुर की खबर, cyber fraud case
युवक के खाते से गायब हुए 60 हजार रुपए
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:18 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जयपुर के खोनागोरियां थाना इलाके में साइबर ठग ने एक व्यक्ति को अपने बातों में फंसा कर व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज कर खाते से 60 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित को ठगी का पता मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पता चला. पीड़ित ने खोनागोरियों थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

युवक के खाते से गायब हुए 60 हजार रुपए

खोनागोरियां थाना अधिकारी भवानी सिंह ने बताया, कि इंदिरा गांधी नगर निवासी कपिल ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि 25 मार्च को उसके मोबाइल पर किसी ने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उस लिंक को ओपन करने के लिए कहा गया. इसके बाद पीड़ित ने लिंक को ओपन करने के लिए क्लिक किया तो तुरंत उसके खाते से 60 हजार रुपए कट गए.

भवानी सिंह ने बताया कि मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस तकनीकी सहायता से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें- लॉकडाउन: पैदल यात्रियों के लिए घरों तक जाने के लिए उपलब्ध करवाई गई रोडवेज बसें हुई फेल

बता दें कि राजधानी जयपुर में इससे पहले भी साइबर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. साइबर ठग बड़े शातिराना तरीके से लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना लेते हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से भी लगातार लोगों को जागरूक किया जाता है कि साइबर ठगों के झांसे में नहीं आए. किसी प्रकार के लालच में नही आए और ठगी का शिकार होने से बचें.

जयपुर. राजधानी जयपुर में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जयपुर के खोनागोरियां थाना इलाके में साइबर ठग ने एक व्यक्ति को अपने बातों में फंसा कर व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज कर खाते से 60 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित को ठगी का पता मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पता चला. पीड़ित ने खोनागोरियों थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

युवक के खाते से गायब हुए 60 हजार रुपए

खोनागोरियां थाना अधिकारी भवानी सिंह ने बताया, कि इंदिरा गांधी नगर निवासी कपिल ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि 25 मार्च को उसके मोबाइल पर किसी ने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उस लिंक को ओपन करने के लिए कहा गया. इसके बाद पीड़ित ने लिंक को ओपन करने के लिए क्लिक किया तो तुरंत उसके खाते से 60 हजार रुपए कट गए.

भवानी सिंह ने बताया कि मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस तकनीकी सहायता से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें- लॉकडाउन: पैदल यात्रियों के लिए घरों तक जाने के लिए उपलब्ध करवाई गई रोडवेज बसें हुई फेल

बता दें कि राजधानी जयपुर में इससे पहले भी साइबर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. साइबर ठग बड़े शातिराना तरीके से लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना लेते हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से भी लगातार लोगों को जागरूक किया जाता है कि साइबर ठगों के झांसे में नहीं आए. किसी प्रकार के लालच में नही आए और ठगी का शिकार होने से बचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.