नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान के रहने वाले एक शख्स ने पहचान पत्र बनवाने के नाम पर लोगों से ठगी के लिए फर्जी वेबसाइट बना डाली. धीरे-धीरे महज 6 महीने के भीतर उसने 5000 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी भी कर ली. वह एक व्यक्ति से 500 रुपये की रकम लेता था.
दिल्ली चुनाव आयोग द्वारा मिली शिकायत पर साइबर सेल ने आरोपी को राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया है. इस फर्जीवाड़े में उसके साथ जुड़े हुए लोगों की तलाश पुलिस कर रही है.
साइबर सेल से शिकायत
डीसीपी अनयेश रॉय के अनुसार दिल्ली चुनाव आयोग के आईटी सेल ने साइबर सेल को शिकायत की थी. इसमें बताया गया कि उनकी हेल्पलाइन पर एक शिकायत आई है जिसमें कॉल करने वाले ने पहचान पत्र बनवाने के नाम पर 500 रुपये ठगे जाने की शिकायत की है. उसने बताया है कि वोटर कार्ड रिन्यू करवाने के नाम पर उससे एक वेबसाइट पर 500 रुपये ले लिए गए. इस शिकायत पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.
राजस्थान से गिरफ्तार हुआ जालसाज
टेक्निकल जांच जब इस वेबसाइट की हुई तो पता चला कि राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला विशेष जागीर इस वेबसाइट को चला रहा है. इस जानकारी पर साइबर सेल की टीम ने वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने 6 महीने पहले यह वेबसाइट लोगों से ठगी करने के लिए बनाई थी.
अब तक वह 5000 से ज्यादा लोगों को ठग चुका है. प्रत्येक व्यक्ति से वह 500 रुपये लेता था. उसने पुलिस को बताया कि उसने दिल्ली के रमेश नगर में एक दफ्तर खोल कर वहां पर कुछ कर्मचारियों को भी रखा हुआ है.
ठगी के लिए खोल ली थी दूसरी वेबसाइट
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ठगी के लिए अभी एक अन्य वेबसाइट भी खोली थी. इसमें वह नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था. आरोपी विशेष बीकॉम पढ़ा हुआ है. इसके अलावा वो एक पंजीकृत फाइनेंशियल प्लानर भी है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की सरकारी वेबसाइट को इस्तेमाल करते समय यह ध्यान रखें कि उसके अंत में gov.in लिखा होता है.