जयपुर. दिवाली का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट में लगातार तस्करी की वारदातें भी सामने आ रही हैं. मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 6 लाख रुपए की विदेशी सिगरेट पकड़ी है.
जयपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ा कंसाइनमेंट कस्टम विभाग की टीम के द्वारा पकड़ा गया है. एक यात्री आज दुबई की फ्लाइट से जयपुर आया था. जिस पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट पर शक हुआ और उसकी जांच हुई तो उसके पास से करीब 38 हजार 8 सौ विदेशी सिगरेट भी बरामद हुई.
पढ़ें- कोर्ट ने IPL आयोजन के बकाया पर सरकार से मांगा जवाब
जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है, आरोपी का नाम विनोद मनुसिया बताया जा रहा है. जोकि सीकर का रहने वाला है. कस्टम विभाग के द्वारा आरोपी विनोद से पूछताछ जारी है. आपको बता दें कि बीते 7 दिनों में ऐसी तीसरी घटना है, जब कस्टम विभाग के द्वारा एयरपोर्ट पर कार्रवाई की गई है.
एयरपोर्ट पर अनियमित ट्रैफिक के लिए CISF और ट्रैफिक पुलिस का अभियान
प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को सीआईएसएफ ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एयरपोर्ट पर एक अभियान चलाया. इस दौरान सीआईएसएफ के कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट गेट से लेकर जवाहर सर्किल तक कई गाड़ियां अनियमित तौर पर वहां पर खड़ी रहती है. जिससे एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों को रोड पर जगह नहीं मिल पाती है.
साथ ही उन्हें काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. जिसके लिए मंगलवार को सीआईएसएफ और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चलाया. जिसमें एयरपोर्ट से लेकर जवाहर सर्किल तक करीब 50 से अधिक गाड़ियों का चालान काटा गया. वहीं, सीआईएसएफ की ओर से यह अभियान 2 से 3 दिन तक चलेगा.