जयपुर. कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक महिला तस्कर के पास से 700 ग्राम सोना जब्त किया है. जिसकी कुल कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. महिला वंदे भारत मिशन के तहत शारजहां से जयपुर आई थी. कस्टम विभाग ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
अंडर गारमेंट में छुपाकर ला रही थी सोना
कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि महिला शाहजहां से वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही फ्लाइट से जयपुर आई थी. कस्टम विभाग को महिला पर शक हुआ तो महिला की तलाशी ली गई. तलाशी में महिला के पास से 700 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी बाजार कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. महिला अपने अंडर गारमेंट में यह सोना छिपाकर ला रही थी. महिला ने सोने को लिक्विड में ट्रांसफर कर अंडर गारमेंट में छुपा रखा था.
पढे़ं: जोधपुर ACB की बाड़मेर में कार्रवाई, डिस्कॉम के JEN के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार
कस्टम विभाग ने महिला को हिरासत में ले लिया है. महिला से पूछताछ की जा रही है. पिछले दिनों भी जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कई तस्करों को गिरफ्तार किया था. सभी पकड़े गए तस्करों से लगातार पूछताछ की जा रही है कि वो किसके लिए सोने की तस्करी करते थे. वंदे भारत मिशन के तहत संचालित होने वाली फ्लाइट्स तस्करों के निशाने पर हैं.