ETV Bharat / city

सीएसटी ने की छापेमारी, 23 ड्रग्स माफिया गिरफ्तार...8 महिलाएं भी शामिल

कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने रविवार अवैध मादक पदार्थ व शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 महिलाओं समेत 23 ड्रग्स माफियाओं (CST raids and arrest 23 drug mafia) को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 10:56 PM IST

जयपुर. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई (CST raids in Jaipur) करते हुए अवैध मादक पदार्थ व शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने शहर में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 8 महिला सहित 23 ड्रग्स माफियाओं (23 drug mafia arrested including 8 women) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इनके कब्जे से 5 किलो 514 ग्राम गांजा, 50.24 ग्राम स्मैक, 2 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा, 12,512 प्रतिबंधित टेबलेट्स, 1542 पव्वे देशी-अंग्रेजी शराब, 80 बोतल बीयर, ब्रिकी की राशि 32280 रुपए बरामद किए हैं. साथ ही परिवहन में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन जब्त किए हैं. डीसीपी क्राइम परिस देशमुख ने बताया ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने गलता गेट, ब्रह्मपुरी, जवाहर नगर, तुंगा, ट्रांसपोर्ट नगर, खो नागोरियान, प्रताप नगर, सांगानेर, कानोता में कार्रवाई की. साथ ही मुरलीपुरा, विश्वकर्मा, सेज, करधनी, सोडाला, श्याम नगर, मुहाना एवं शिप्रापथ थाना इलाकों में कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ें. Action on Liquor Smugglers: अवैध शराब की तस्करी करते बर्खास्त सैनिक गिरफ्तार, लाखों की शराब जब्त

इनको किया गिरफ्तार : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गीता सांसी (50), जीशान खान (23), दानिश कुरैशी उर्फ अनिस (21), सुशीला (54), हंसा (29), उम्मेद राम (45), वर्षा सांसी (20), रवि कुमार सांसी (29), गणपत लाल मीणा (75), रोहित बिडावत उर्फ राहुल (21), आरती सांसी (25) को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार करण सिंगीवाल (25), बबलू कुरैशी (19) , सोहेल कुरैशी (19), मोहम्मद मुजाहिद (24), रामराय (25), सुनिता (28), नैना सांसी (19), कैलाश मीणा(37), सलोनी सांसी (25), वर्षा (19), राम प्रसाद मीणा (35) और बसरूद्दीन (51) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ जारी है. वह मादक पदार्थ, शराब व अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं कहां से लेकर आते हैं और किन-किन लोगों को उसकी डिलीवरी दी जाती है, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है.

जयपुर. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई (CST raids in Jaipur) करते हुए अवैध मादक पदार्थ व शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने शहर में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 8 महिला सहित 23 ड्रग्स माफियाओं (23 drug mafia arrested including 8 women) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इनके कब्जे से 5 किलो 514 ग्राम गांजा, 50.24 ग्राम स्मैक, 2 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा, 12,512 प्रतिबंधित टेबलेट्स, 1542 पव्वे देशी-अंग्रेजी शराब, 80 बोतल बीयर, ब्रिकी की राशि 32280 रुपए बरामद किए हैं. साथ ही परिवहन में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन जब्त किए हैं. डीसीपी क्राइम परिस देशमुख ने बताया ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने गलता गेट, ब्रह्मपुरी, जवाहर नगर, तुंगा, ट्रांसपोर्ट नगर, खो नागोरियान, प्रताप नगर, सांगानेर, कानोता में कार्रवाई की. साथ ही मुरलीपुरा, विश्वकर्मा, सेज, करधनी, सोडाला, श्याम नगर, मुहाना एवं शिप्रापथ थाना इलाकों में कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ें. Action on Liquor Smugglers: अवैध शराब की तस्करी करते बर्खास्त सैनिक गिरफ्तार, लाखों की शराब जब्त

इनको किया गिरफ्तार : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गीता सांसी (50), जीशान खान (23), दानिश कुरैशी उर्फ अनिस (21), सुशीला (54), हंसा (29), उम्मेद राम (45), वर्षा सांसी (20), रवि कुमार सांसी (29), गणपत लाल मीणा (75), रोहित बिडावत उर्फ राहुल (21), आरती सांसी (25) को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार करण सिंगीवाल (25), बबलू कुरैशी (19) , सोहेल कुरैशी (19), मोहम्मद मुजाहिद (24), रामराय (25), सुनिता (28), नैना सांसी (19), कैलाश मीणा(37), सलोनी सांसी (25), वर्षा (19), राम प्रसाद मीणा (35) और बसरूद्दीन (51) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ जारी है. वह मादक पदार्थ, शराब व अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं कहां से लेकर आते हैं और किन-किन लोगों को उसकी डिलीवरी दी जाती है, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.